हरिजन एक्ट सहित अन्य झूठे मुकदमे में फंसाकर आर्थिक मानसिक रूप से स्थानीय पुलिस ने किया प्रताड़ित -रेखा राना
महिला बाल विकास संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा ने विगत 30 अगस्त की घटना की पुनरावती के संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा हरिजन महिला द्वारा हरिजन एक्ट और अन्य धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज

हाथरस। जनपद के कस्बा सादाबाद की सामाजिक संगठन महिला बाल विकास संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा ने विगत 30 अगस्त की घटना की पुनरावती के संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा हरिजन महिला द्वारा हरिजन एक्ट और अन्य धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज कर जाने के संबंध में मुझे जो आर्थिक मानसिक रूप से जो पीड़ा दी है ।
उसको मैं बयां नहीं कर सकती इस संबंध में शासन की मंत्री और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात होने के उपरांत विगत 12 सितंबर को पुलिस अधीक्षक से मुकदमे के संबंध में मुलाकात हुई थी कि अचानक ही मेरा ब्लड प्रेशर डाउन होने के कारण बागला हॉस्पिटल में जाना पड़ा वहां उपचार हुआ और अभी उपचार जारी है। रेखा राणा ने कहा कि इस हरिजन महिला के साथ मेरे मधुर संबंध भी थे। लेकिन कुछ आपराधिक तत्वों के सहयोग से मेरे खिलाफ उक्त षड्यंत्र रचने के कारण जो फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिससे मेरी मानसिक आर्थिक स्थिति अत्यंत दयानी हो गई है उन्होंने शासन और पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि हकीकत के स्तर पर मुकदमा की जांच करके मुकदमे में दोषियों के खिलाफ कठोरता करवाई करने में आपका सहयोग मिल सके ऐसी मुझे आपसे उम्मीद है।



