हाथरस के जिला अस्पताल की ओपीडी में आग लगने के बाद अग्रिशामक यंत्र लगवाए गए
स्वास्थ्य विभाग ने कार्यदायी संस्था को पत्र लिखा है
हाथरस जिला अस्पताल की ओपीडी में मुख्य विद्युत पैनल बॉक्स शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग जाग गया। जिला अस्पताल की ओपीडी में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अग्रिशामक यंत्र लगाए हैं। इधर, जिला अस्पताल के सीएमएस ने फायर अलार्म सिस्टम की कार्यदायी संस्था को नोटिस भेजा है। बागला जिला अस्पताल की ओपीडी में कक्ष संख्या चार के बाहर लगे मुख्य विद्युत पैनल बॉक्स में आग लग गई थी। इस दौरान ओपीडी में सैकड़ों मरीज मौजूद थे। पैनल बॉक्स में आग लगने से धुंआ और धमाकों जैसी आवाज से मरीज और अस्पताल स्टाफ सहम गया था। मौके पर भगदड़ मच गई थी। लोगों जैसे-तैसे ओपीडी से बाहर आकर अपनी जांन बचाई थी। विद्युत लाइन को बंद कर आग पर काबू पाया गया था।
जिला अस्पताल में आग की घटनाओं से निपटने के लिए 1.84 करोड़ रूपए की कीमत से लगाया गया फायर अलार्म सिस्टम काम नहीं आया था। आग लगने के बावजूद अलार्म तक नहीं बजे थे। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन जागा और सीएमस डॉ. सूर्यप्रकाश ने कार्यदायी संस्था को पत्र लिख फायर अलार्म सिस्टम को ठीक कराने के निर्देश दिए हैं। इधर, आनन-फानन में जिला अस्पताल में आपतकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिला अस्पताल की ओपीडी में अग्रिशामन यंत्र लगाए गए हैं।