दिल्ली के वसंत कुंज में आग की घटना से इलाके में मचा हड़कंप.
दिल्ली अग्नि सेवा विभाग के डीजी अतुल गर्ग के अनुसार वसंत विहार मार्केट के एक शॉप में आग लगने की सूचना तड़के पांच बजे मिली थी. सूचना मिलते ही 10 फायर टेंडर मौके पर भेजी गई. फायरर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार में भीषण आग (Delhi Fire) लगने की घटना समने आई है. इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में अफरातफरी के माहौल है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना हैं. फायरकर्मियों द्वारा आग बुझाने का काम जारी है. एएनआई के मुताबिक आग वंसत विहार के सी ब्लॉक स्थित एक दुकान में लगी है. इसकी सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. आग बुझाने का काम जारी है. इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. मौके पर थाना पुलिस की टीम भी पहुंच गई है. फिलहाल, इलाके में दहशत का माहौल है.दिल्ली अग्नि सेवा विभाग के डीजी अतुल गर्ग के अनुसार वसंत विहार मार्केट के एक शॉप में आग लगने की सूचना तड़के पांच बजे मिली थी. सूचना मिलते ही 10 फायर टेंडर मौके पर भेजी गई. फायरर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग मार्केट के एक इमारत के भूतल में और प्रथम तल पर स्थित 50 दुकानों में लगी थी. इमारत का कुल क्षेत्रफल 200 वर्ग मीटर था. पूरे घटनाक्रम में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग की घटना से दुकान के मालिक को कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन आग के बुझने के बाद ही लगाया जा सकेगा. बता दें कि भीषण गर्मी के बीच देश में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी आई है. हाल ही में दिल्ली के चांदनी चौक में आग लग गई थी. फिलहाल, फायर सेवा विभाग की ओर से इस घटना की जांच जारी है.