हाथरस

लाइसेंस न दिखाने पर पटाखा गोदाम सीज

हाथरस। दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही पटाखों का बाजार सज गया है। प्रशासन ने आतिशबाजी गोदामों और दुकानों की जांच शुरु कर दी है

हाथरस। दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही पटाखों का बाजार सज गया है। प्रशासन ने आतिशबाजी गोदामों और दुकानों की जांच शुरु कर दी है। शुक्रवार की शाम एसडीएम सदर ने एक गोदाम पर छापा मार कर उसको सील कर दिया। दुकानदार एक लाइसेंस पर दो गोदाम खोलकर दुकान चला रहा था। एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह को शिकायत मिली थी कि खंडेलवाल नाम की एक फर्म बिना लाइसेंस के आतिशबाजी की दुकान और गोदाम खोलकर कारोबार कर रही है। इसी शिकायत पर एसडीएम ने प्रियांशु खंडेलवाल के बुर्जवाला कुआं और इगलास रोड स्थित गोदाम पर छापा मारा। एसडीएम का कहना है कि प्रियांशु खंडेलवाल के पास केवल एक लाइसेंस है। दूसरा कोई लाइसेंस वह नहीं दिखा सके। इसलिए उन्हें शनिवार तक का समय दिया है। अगर वह कोई लाइसेंस नहीं दिखा सके तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने इसके अलावा अन्य आतिशबाजी की दुकानों पर जाकर भी जांच पड़ताल की है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!