पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर के कूड़े के पहाड़ में लगी भीषण आग पर 13 घंटे बाद भी फायरकर्मी उसे काबू नहीं कर पाये
दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने का सिलसिला जारी
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर के कूड़े के पहाड़ में लगी भीषण आग पर 13 घंटे बाद भी फायरकर्मी उसे काबू नहीं कर पाये हैं. एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है और फायरकमी आग (Fire) पर काबू पाने की जद्दोजहद में जुटे हैं.दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने का सिलसिला जारी है. फायरकर्मी उसे काबू करने के प्रयास में जुटे हैं. दिल्ली फायर सर्विस विभाग के अधिकारी नरेश कुमार के मुताबिक लैंडफिल साइट में भीषण आग गैस निकलने की वजह से लगी. दिल्ली गाजीपुर लैंडफिल साइट इलाके के निवासी सुमित ने कहा, “आग की वजह से आसमान में धुएं के बादल छाए हुए हैं. मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है. आग पर काबू पाने में प्रशासन लापरवाही बरत रहा है. धुएं का बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर होगा.”
AAP सरकार जिम्मेदार दिल्ली बीजेपी नेता आशीष सूद ने गाजीपुर कूड़े के पहाड़ में लगी आग को लेकर दिल्ली सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है कि आग और ज़हरीले धुएं की चपेट में दिल्ली है. उन्होंने इसके लिए आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. सरकार की निष्क्रियता की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इस घटना के बारे में अग्निशमन विभाग SO नरेश कुमार ने बताया, ” 21 अप्रैल शाम 6 बजे गाजीपुर कूड़े के पहाड़ में आग लगने की सूचनी मिली थी. दमकल की कुल 10 से 12 गाड़ियां यहां मौजूद हैं. अभी कि कोई जनहानि नहीं हुई है.