अलीगढ़
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एसएस नार्थ हॉल की कैंटीन पर 8 मई देर शाम दो छात्र गुटों में मारपीट के दौरान फायरिंग
पुलिस ने अयान को मेडिकल कॉलेज भेजा गया और जैद सहित दूसरे साथी अरशद को पुलिस को सौंप दिया
शाम के समय बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र अयान व बीए का जैद अपने अपने गुट में छात्रों के साथ बैठे थे। इस दौरान किसी बात पर उनमें मारपीट हो गई और कुर्सियां तक चल गईं। फायरिंग होने से दहशत फैल गई।अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एसएस नार्थ हॉल की कैंटीन पर 8 मई देर शाम दो छात्र गुटों में मारपीट के दौरान फायरिंग हो गई। हालांकि फायरिंग की बात पुलिस व प्रॉक्टर टीम ने नकारी है मगर मारपीट में दो छात्र जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची प्रॉक्टर टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।
हिरासत में लिए गए छात्रों से पुलिस पूछताछ कर रही है।बताया गया है कि शाम के समय बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र अयान व बीए का जैद अपने अपने गुट में छात्रों के साथ बैठे थे। इस दौरान किसी बात पर उनमें मारपीट हो गई और कुर्सियां तक चल गईं। फायरिंग होने से दहशत फैल गई। इस सूचना पर प्राॅक्टोरियल टीम मौके पर पहुंची। मौके पर अयान जख्मी हालत में मिले। जैद के भी हल्की चोट आई थीं। पुलिस ने अयान को मेडिकल कॉलेज भेजा गया और जैद सहित दूसरे साथी अरशद को पुलिस को सौंप दिया। चोट के चलते जैद का भी मेडिकल परीक्षण कराया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। अयान को भी बुलाया गया है। इंस्पेक्टर के अनुसार मारपीट जरूर हुई है। फायरिंग की बात साफ नहीं है। बाकी जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।