मां वैष्णो पथवारी मंदिर का प्रथम वार्षिक महोत्सव 13 मार्च को
अलीगढ के सूर्य विहार कालोनी मे स्थित मां वैष्णो पथवारी मंदिर का प्रथम वार्षिक महोत्सव 13 व 14 मार्च को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।कार्यक्रम को लेकर विशेष जानकारी देते हुए मां वैष्णो पथवारी मंदिर के महंत पंडित धर्मेंद्र स्वामी जी ने बताया कि सर्वप्रथम 13 मार्च को सुबह 9 बजे गणेश पूजन,सुबह 10 बजे से कष्ट निवारण महायज्ञ व दोपहर 2 बजे से भव्य माता की चौकी का आयोजन होगा।जिसमे मुंबई-दिल्ली, मथुरा-वृंदावन व अमरोहा व मुरादाबाद अन्य जगहो से आए हुए कलाकार अपनी प्रस्तुति देगे।वही मुख्य आकर्षण का केंद्र श्री राम दरवार व सवरी का दृश्य और 27 मुखी काली के दर्शन रहेगे हरिगढ़ में पहली बार दिल्ली से झंडेवाली मईया का दरबार सजाया जाएगा बा भोलेनाथ आदियोगी के भी दर्शन कराए जाएंगे।आगे जानकारी देते हुए पंडित जी ने बताया कि वही 14 मार्च को प्रातःकाल 10 बजे कन्या लांगुर,दोपहर 12 बजे ब्राह्मण भोजन व शाम 4 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन माता रानी की इच्छा तक रहेगा।सभी भक्तजन मंदिर के वार्षिक उत्सव मे सादर आमंत्रित है।इस अवसर पर कपिल शर्मा ,मनीष शर्मा ,शिवम शर्मा, यथार्थ शर्मा ,माधव शर्मा, अनु शर्मा,सुंदरलाल उपस्थित रहे।