अलीगढ़

रोटरी क्लब अलीगढ़ द्वारा आयोजित रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स (RYLA) कार्यक्रम के प्रथम दिवस का आयोजन

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन माननीय श्री प्रशांत सिंघल जी, महापौर अलीगढ़ द्वारा किया गया

अलीगढ़। रोटरी क्लब अलीगढ़ द्वारा आयोजित रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स (RYLA) कार्यक्रम के प्रथम दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह, अनुशासन एवं प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत  पंजीकरण प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें कुल 123 विद्यार्थियों का पंजीकरण किया गया।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन माननीय श्री प्रशांत सिंघल जी, महापौर अलीगढ़ द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए नेतृत्व, आत्मविश्वास और सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्व पर प्रकाश डाला तथा RYLA जैसे मंच को युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

उद्घाटन उपरांत शिक्षण सत्रों की शुरुआत सीए नैया सचदेवा द्वारा “पॉकेट मनी से इन्वेस्टमेंट तक” विषय पर की गई, जिसे प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अत्यंत रुचि एवं उत्साह के साथ सुना। इसके अतिरिक्त अंशिका मित्तल, विनीट शर्मा, ललेश सक्सेना, तरुण सक्सेना एवं पंकज अग्रवाल ने भी विभिन्न प्रेरणादायी एवं ज्ञानवर्धक विषयों पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण रोटरी क्लब अलीगढ़ के अध्यक्ष रोटे. प्रमोद गुप्ता द्वारा दिया गया। अतिथियों का स्वागत डॉ. भरत कुमार वार्ष्णेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रोटे. राम बंसल द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर अनेक गणमान्य रोटेरियन एवं विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अतुल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल (अनु), डॉ. भरत कुमार वार्ष्णेय, प्रमोद गुप्ता, मधुप लेहरी, अतिन गुप्ता, राम कुमार बंसल, नूपुर गुप्ता, सुरेश गोविल, धनजीत वडरा, आलोक चतुर्वेदी, तरुण सक्सेना, ललेश सक्सेना, मुकेश सिंघल, शैलेन्द्र सचदेवा, देवेश गुप्ता, गौरव मित्तल, प्रमोद गौर, सीए संजीव गुप्ता, डॉ. विपिन गुप्ता, डॉ. राकेश भार्गव, राजीव रेमंड, मृदुला गुप्ता, सीमा मित्तल, संगीता बंसल, आकांक्षा गुप्ता, शिखा गुप्ता एवं पूर्णिमा जादौन, विनय वैश्य, संजय अग्रवाल, विनीत अग्रवाल,विनीत प्रकाश, प्रवीण मंगला, राकेश अग्रवाल उमा, रोहित नंदन सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!