अलीगढ़

22 जनवरी को जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बन्द रहेंगी मास-मछली की दुकानें

डीएम ने अपर नगर आयुक्त, डीपीआरओ एवं सभी ईओ को साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने के दिये निर्देश

अलीगढ़  जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम दिये गये निर्देशों के क्रम में अवगत कराया गया है कि अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह आयोजित होने जा रहा है। समारोह में मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी समेत प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी एवं अन्य जनप्रतिनधिगण व गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। प्रदेश भर में सात्विक वातावरण बनाये रखने के लिए शासन द्वारा बेहतर सफाई व्यवस्था कराते हुए मास-मछली की दुकानों को 22 जनवरी को पूर्णतः बन्द रखने का निर्णय लिया गया है।

जिलाधिकारी ने उक्त के दृष्टिगत नगर निगम समेत सभी नगर निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मास-मछली को पूर्णतः बन्द करने के निर्देश दिये हैं। डीएम ने अपर नगर आयुक्तजिला पंचायत राज अधिकारी समेत सभी ईओ को निर्देशित किया है कि सभी नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराते हुए आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!