अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र में शिक्षिका के घर जाने के लिए निकली पांच छात्राएं गायब
सभी छात्राएं 10वीं और 11वीं में पढ़ाई कर रही थी

अतरौली थाना क्षेत्र से गायब हुई पांचों छात्राएं आपस में सहेलियां हैं और एक ही स्कूल में पढ़ती हैं। इसमें गांव जमनपुर की 4 छात्राएं और जिरौली धूमसिंह की एक छात्र है। यह सभी छात्राएं 10वीं और 11वीं में पढ़ाई कर रही थी।परिवार के लोगों ने बताया कि सभी छात्राएं मंगलवार सुबह लगभग 8:30 बजे घर से निकली थी। इन्होंने बताया था कि यह अपनी शिक्षिका के घर जा रही हैं। छात्राओं ने परिजनों को बताया था कि उनकी शिक्षिका की मां का देहांत हो रहा है, इसलिए वह जा रही हैं। जिसके बाद छात्राएं गायब हो गई। छात्राओं के गायब होने की खबर जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस तत्काल एलर्ट हो गई। पुलिस ने छात्राओं की तलाश में दबिश शुरू कर दी और उनकी लोकेशन भी ट्रेस की। जिसमें पुलिस को छात्राओं की लोकेशन पहले फिरोजाबाद मिली।इसके बाद छात्राओं की लोकेशन पुलिस को लखनऊ मिली। जिसके बाद पुलिस टीमें छात्राओं की तलाश में रवाना की गई। वहीं परिवार के लोगों ने गांव के ही एक युवक पर छात्राओं को बहकाने का संदेह जताया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।पुलिस की 4 टीमें की गई हैं रवाना छात्राओं की ढूंढ़ने के लिए 4 टीमें रवाना की गई। इसमें 3 टीमें थाने की बनाई गई और 1 टीम सर्विलांस की बनाई गई है, जो लगातार छात्राओं को ट्रेस कर रही है। जिससे जल्द से जल्द उन्हें बरामद किया जा सके।