पांच साल का इंतजार, दो बार वीजा कैंसिल
6 जनवरी को वो अपने भारतीय मंगेतर समीर खान से निकाह करेंगी

पाकिस्तान से कराची निवासी जावरिया खानुम वाघा बॉर्डर पहुंच गई हैं. वो यहां अपने भारतीय मंगेतर से शादी करने आई हैं. उन्हें 45 दिन का वीजा मिला है. जावरिया ने बताया कि 6 जनवरी को वो अपने भारतीय मंगेतर समीर खान से निकाह करेंगी. पिछले पांच साल से अपने भारतीय मंगेतर से शादी का इंतजार कर रही जावरिया खानुम वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान से भारत पहुंच गई हैं. उनके मंगेतर समीर खान ने वाघा बॉर्डर पर फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. जैसे ही जावरिया ने भारत की धरती पर कदम रखा, उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया. कहा कि पांच साल बाद उनका सपना पूरा होने जा रहा है. बता दें,
कराची की रहने वाली 21 वर्षीय जावरिया खानुम का इससे पहले दो बार वीजा कैंसिल हो चुका था. जिस कारण वह भारत नहीं आ पा रही थीं. इस कारण दूल्हा समीर खान और जावरिया, दोनों के परिवार काफी टेंशन में थे.जानकारी के मुताबिक, जावरिया खानुम को भारत का 45 दिन का वीजा दिया गया है. जावरिया की शादी कोलकाता निवासी समीर खान संग तय हुई थी. शादी की तारीख भी तय हो गई. लेकिन जब जावरिया ने भारत आने के लिए वीजा अप्लाई किया तो वह कैंसिल हो गया. इससे परिवार वाले काफी हताश हो गए. लेकिन उन्होंने दोबारा से वीजा अप्लाई किया. दूसरी बार भी जावरिया का वीजा कैंसिल हो गया. जिसके बाद समीर के परिवार ने सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार मकबूल अहमद वसी कादियान से संपर्क किया. उन्हें पता चला था कि मकबूल कई पाकिस्तानी दुल्हनों को वीजा दिलवाने में मदद कर चुके हैं. मकबूल को समीर और उनके पिता युसुफजई ने अपनी परेशानी बताई. जिसके बाद मकबूल का प्रयास रंग लाया और भारत सरकार ने जावरिया को वीजा दे दिया. यह वीजा 45 दिनों के लिए वैलिड है. समीर ने कहा, ”मैं काफी खुश हूं कि मेरी मंगेतर भारत आ गई हैं. हम 6 जनवरी को निकाह कर लेंगे. 45 दिन के बाद हम वीजा एक्सटेंड के लिए आवेदन करेंगे. जब जावरिया का वीजा कैंसिल हुआ था तो हम दोनों के परिवार काफी परेशान हुए थे. लेकिन अब जावरिया भारत आ गई हैं तो हम काफी खुश हैं.