व्यापार

भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है और सेंसेक्स, निफ्टी तेजी पर खुले

सेंसेक्स 480 अंक टूटकर 71800 के नीचे, निफ्टी 21,610 तक आ गिरा

शेयर बाजार में आज मामूली बढ़त के साथ ओपनिंग हुई है और बाजार खुलते ही लाल निशान में फिसल गया. सेंसेक्स और निफ्टी ने स्टॉक मार्केट खुलते ही थोड़ी गिरावट दिखाई और ये उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करने लगे. बाजार खुलने के डेढ़ घंटे के भीतर ही सेंसेक्स में करीब 500 अंकों और निफ्टी में 130 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिखाई दे रही है.

सुबह 10.30 बजे तक शेयर बाजार में गिरावट गहराई

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 483.54 अंकों या 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 71,788 पर आ चुका है. एनएसई का निफ्टी 131.30 अंक या 0.60 फीसदी फिसलकर 21,610 तक आ गिरा है.

सेंसेक्स-निफ्टी के इंट्राडे के सबसे निचले स्तर 

सेंसेक्स में आज सुबह 658.2 अंकों तक की गिरावट देखी गई और इसने 71,613 तक का निचला स्तर छू लिया था. वहीं एनएसई के निफ्टी का आज का सबसे निचला स्तर 21555 का रहा है.

कैसी रही स्टॉक मार्केट की ओपनिंग

बीएसई का सेंसेक्स 60.91 अंकों की तेजी के साथ 72,332.85 पर खुला और कल ये 72,271.94 के लेवल पर क्लोज हुआ था. एनएसई का निफ्टी 9.40 अंकों की मामूली बढ़त के बाद 21,751.35 पर ओपन हुआ जबकि सोमवार को ये 21,741.90 के लेवल पर बंद हुआ था.

खुलते ही बाजार लाल निशान में आया

बाजार खुलते ही पहले ओपनिंग मिनट में ही सेंसेक्स 111.57 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 72,160 तक आ गिरा. वहीं निफ्टी 21.85 अंक या 0.1 फीसदी की गिरावट दिखाते हुए 21,720 पर आ गया था.

क्यों आई है घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

ग्लोबल बाजारों में कई स्टॉक मार्केट कल बंद थे जिससे घरेलू बाजार के लिए कोई सपोर्ट नहीं रहा. वहीं आज ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 78.27 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. इसके असर से भी शेयर बाजार पर निगेटिव असर देखा जा रहा है. भारत में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 855.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं जिससे स्टॉक मार्केट में कमजोरी आ गई है.

डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी

घरेलू शेयर बाजार में निगेटिव सेंटीमेंट और विदेशी बाजार में अमेरिकी करेंसी की मजबूती के चलते डॉलर के मुकाबले रुपये में आज कमजोरी आई. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 83.32 पर आ गया है. सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.21 पर बंद हुआ था. इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में रुपया 83.28 प्रति डॉलर पर खुला. इसके बाद ये फिसलकर 83.32 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव से 11 पैसे की गिरावट है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!