अलीगढ़
उड़े रे अबीर गुलाल बाबा की कैंची मै
फाग महोत्सव के उपलक्ष्य में सुंदर-सुंदर भजन भक्तों ने बाबा को अर्पित किए

आज श्री बाबा नींव करौरी महाराज जी के प्रभात फेरी मथुरा रोड हरीश कुमार डिब्बे वालों के यहां से प्रारंभ हुई जिसका पूजन प्रदीप कुमार गुप्ता ने परिवार सहित किया , प्रभात फेरी मथुरा रोड से प्रारंभ होकर सासनी गेट चौराहा ,जयगंज सब्जी मंडी चौराहा होते हुए राजकीय इंटर कॉलेज, केपी इंटर कॉलेज ,त्यागी हॉस्पिटल होते हुए मथुरा रोड निवास पर समापन हुई जिसमें भक्तों ने खूब आनंद लिया फाग महोत्सव के उपलक्ष्य में सुंदर-सुंदर भजन भक्तों ने बाबा को अर्पित किए
जिसमें प्रियकांत शर्मा जी ने उड़े रे वीर गुलाल बाबा की कैंची में गाकर भक्तों को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया उसी के साथ प्रेम कुमार ने रंग डर गयो री मोपे सावरो भजन सुनायाजिसमें हरीश कुमार गुप्ता सुनील कुमार गुप्ता गोपाल जी अचार गोपाल दिल्ली मनोज सांकल सुमित शर्मा, मनन वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे