निर्वाचन क्षेत्र में राजनैतिक वाल पेंटिंग, होर्डिंग, बैनर, पोस्टर को तत्काल हटाते हुए आदर्श आचार संहिता का कराएं पालन -डीईओ
मा0 भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए मतदान एवं मतगणना की तारीखों का किया एलान
विधानसभा क्षेत्र में होर्डिंग्स समेत अन्य प्रचार–प्रसार सामग्री को हटाते हुए एमसीसी का शत–प्रतिशत अनुपालन करने के दिए निर्देश
अलीगढ़ : मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उपनिर्वाचन के संबंध में विधिवत घोषणा कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 ने बताया है कि मा0 आयोग द्वारा उपनिर्वाचन की घोषणा के साथ ही खैर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, इसका सभी राजनैतिक दलों द्वारा पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को मा0 आयोग की मंशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सम्पूर्ण विधान सभा को 03 जोन एवं 44 सेक्टर्स में बाटते हुए मजिस्ट्रेटस तैनात किए गए हैं। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार संबंधित होर्डिंग्स हटवाए जाने की कार्यवाही उप जिलाधिकारी द्वारा की जा रही है। डीएम ने कहा कि खैर विधानसभा क्षेत्र में मा0 आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराते हुए आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जाएगा।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार कलैक्ट्रेट में 24 घण्टे निर्वाचन कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है। निर्वाचन कंट्रोल रूम में एन0जी0एस0पी0 पोर्टल (¼https://ngsp.eci.gov.in/ero/ngsp½ एवं सी विजिल एप के माध्यम से जो भी शिकायतें प्राप्त होंगी उनका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम के नेतृत्व में कार्मिकों की टीम के द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्रकाश में आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के लिए पृथक से कार्मिकों को लगाया गया है।