अलीगढ़

त्योहारी सीजन में खाद्य सुरक्षा विभाग की बढ़ी सक्रियता

जिले में 23 खाद्य प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने किए संग्रहित

 अलीगढ़ जिले में खाद्य पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम मेंआगामी रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष खाद्य सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है  अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीमें जिले के विभिन्न बाजारोंकिराना दुकानोंमिठाई प्रतिष्ठानोंडेयरीहोटल एवं स्नैक्स स्टोर्स पर औचक निरीक्षण के लिए पहुँचीं। निरीक्षण के दौरान 23 खाद्य प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए गएजिनमें मिश्रित दूधखोयापनीररिफाइंड तेलनमकीनमिठाईसूजीबिस्किट व अन्य उत्पाद सम्मिलित थे।प्रमुख तथ्य इस प्रकार हैं:73 किलोग्राम सड़ी-गली रिफाइंड नमकीन एवं सैम्पल किए गए उत्पादों को तत्काल नष्ट किया गयाजिसकी बाजार कीमत लगभग 23,360 आंकी गई। 70 किलोग्राम पोलीथीन में रखा गया खोया भी संदेहास्पद गुणवत्ता के कारण नष्ट कराया गयाजिसकी कीमत 13,062 बताई गई। 190 किलोग्राम खोया मिक्सिंग की आशंका के चलते जब्त कर 38,000 मूल्य का खोया मौके पर नष्ट कराया गया। कुछ प्रतिष्ठानों से लिए गए मिश्रित दूधपनीर व सूजी के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।इन स्थानों पर हुई कार्यवाही:रिलायंस स्टोर (अलीगढ़)खैर मार्केटमामू-भांजा मार्केटबरौला बाईपासग्राम चकबरासराय हकीम रोडव अन्य स्थानीय प्रतिष्ठान।जनसामान्य से अपील:सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दीनानाथ यादव ने जनता से अनुरोध है कि वे खाद्य पदार्थ खरीदते समय उसकी गुणवत्तापैकेजिंगलेबलिंग एवं एक्सपायरी की जानकारी अवश्य लें। किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा शंका की स्थिति में तत्काल खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचित करें। यह अभियान भविष्य में भी सतत रूप से जारी रहेगाजिससे जनमानस को शुद्धसुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!