दीपावली पर शुद्ध मिठाईयां एवं खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने की छापेमारी
17 नमूने लेने के साथ ही दूध एवं रसगुल्ला को कराया नष्ट, सोनपपड़ी व घी किया सीज

अलीगढ़ 13 अक्टूबर 2025 : आगामी दीपावली के अवसर पर खाद्य एवं पेय पदार्थ विशेषकर खोया, पनीर, दूध, घी, मिठाईयां, नमकीन, ड्राई फ्रूट, खाद्य तेल, वनस्पति तेल, रंगीन मीठे खिलौने एवं अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के लिए विशेष छापामार अभियान के तहत सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारिधी द्वारा 17 नमूने संग्रहित किये गये।सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दीनानाथ यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान नगला बरी तहसील कोल में दुग्ध व्यवसायी अर्जुन से 5000 की धनराशि का 100 लीटर मिश्रित दूध, खैर के जरतौली से सुभाष कुमार की दुकान से 5400 की धनराशि के 30 किलोग्राम रसगुल्ला नष्ट कराने के साथ ही अतरौली में अंकित फूड प्रोडक्ट से 33400 की धनराशि की 352 किलोग्राम सोनपपड़ी, बन्ना देवी स्थित जीटी रोड गनपत चांट भण्डार से 10500 की धनराशि का 14 किलोग्राम घी सीज किया गया। उन्होंने बताया कि संग्रहित किये गये खाद्य पदार्थ के नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।



