शिक्षा

सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए अच्छे अंकों से सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करनी जरूरी

परीक्षा में बारहवीं से संबंधित बहुत से टॉपिक पूछे जाते हैं इसलिए तनाव न लें

बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही इस साल के 12वीं के छात्रों को सीयूईटी यूजी परीक्षा की भी तैयारी करनी है. इसे पास करने के बाद ही वे अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए अच्छे अंकों से सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करनी जरूरी है. मोटे तौर पर बोर्ड एग्जाम के साथ ही साथ इस एग्जाम की भी तैयारी शुरू हो जानी चाहिए लेकिन समय कम हो तो कुछ बातों का ख्याल रखें. इनसे आपको प्रिपरेशन में मदद मिलेगी.

इन बातों का रखें ध्यान

  • सबसे पहले इन 15 दिनों के लिए प्लान बनाएं. ये प्लान एग्जाम पैटर्न देखने, सिलेबस देखने के बाद और किस विषय पर आपकी कैसी पकड़ है इस हिसाब से बनना चाहिए.
  • इस बात का ध्यान रखें कि इन दिनों का एक घंटा भी बर्बाद न हो. एक ब्रॉडर प्लान बनाने के बाद रोज के रोज दिन प्लान करें. आज क्या पढ़ना है कितना पढ़ना है सुबह तय करें और रात में टारगेट पूरा करके ही सोएं.
  • इस परीक्षा में बारहवीं से संबंधित बहुत से टॉपिक पूछे जाते हैं इसलिए तनाव न लें आपको एकदम ही अलग दिशा में तैयारी नहीं करनी है. बोर्ड परीक्षा की तैयारी यहां बहुत काम आएगी.
  • जिन विषयों की बिलकुल भी तैयारी नहीं है या जिनमें कुछ भी शुरू नहीं किया है या पहले नहीं पढ़ा है, उन्हें हाथ न लगाएं. अब इस समय पर कुछ भी नया करना बेवकूफी होगी.
  • स्ट्रेस को खुद पर हावी न होने दें और ये मानकर चलें कि आपका सेलेक्शन जरूर होगा. पॉजिटिव अप्रोच बहुत मदद करती है. कुछ भी नया शुरू न करें और दिन में ब्रेक जरूर लें.
  • पढ़ाई के दौरान ब्रेक लें और एक्सरसाइज से लेकर हेल्दी डाइट तक जरूरी बातों का ध्यान रखें. भले छत पर वॉक कर लें पर फिजिकली एक्टिव रहें.
  • नींद के साथ कोई कॉम्प्रोमाइज़ न करें, समय से सोएं, समय से उठें. समझौता करना है तो गैजेट्स से करें, फालतू की चिट-चैट से करें और खुद को फोकस्ड रखने के लिए आसपास के सारे डिस्ट्रैक्ट करने वाले आइटम हटा दें.
  • खूब सैम्पल पेपर सॉल्व करें और जमकर प्रैक्टिस करें. इस समय ये तरीका खासतौर पर मदद कर सकता है. इससे आप टाइम मैनेजमेंट भी सीखेंगे. सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक हर घंटे का प्लान आपके पास होना चाहिए.
  • सब कुछ भुलाकर, खुद पर विश्वास रखकर जी-जान से जुट जाएं और अपना सब कुछ न्यौछावर कर दें. इस समय रिजल्ट की चिंता बिलकुल न करें.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!