अलीगढ़

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत आजीविका पोषण संबंधी सहायता के लिए 28 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन

http://fisheries.up.gov.in विभागीय पोर्टल 28 फरवरी  तक पुनः खोला गया

अलीगढ़ : सहायक निदेशक मत्स्य प्रियंका आर्या ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की विभिन्न मात्स्यिकी परियोजनाओं के लाभ से जन सामान्य को आच्छादित करने के लिए ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने हेतुhttp://fisheries.up.gov.in विभागीय पोर्टल 28 फरवरी  तक पुनः खोला गया है।उन्होंने बताया कि संदर्भित योजना के अन्तर्गत एक नयी परियोजना भी इस वित्तीय वर्ष से संचालित की जा रही है जिसमें मछली पडने के प्रतिबंध, दुर्बल अवधि के दौरान मत्स्य पालन संसाधनों के संरक्षण के लिए पिछडे हुए सक्रिय पारंपरिक मछुआरों के परिवारों के लिए आजीविका और पोषण संबंधी वित्तीयसहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने इच्छुक मछुआरों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक आवेदन कर योजना का लाभ लें। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए लाभार्थी पूर्णकालिक सक्रिय मछुआरा होना चाहिए साथ ही वह एक कार्यात्मक स्थानीयमछुआरा सहकारी समिति का सदस्य हो और गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल)हो जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो। उन्होंने बताया कि परियोजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए विभागीय पोर्टल अथवा कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य 4/9 जॉन्सन कम्पाउण्ड जेल रोड से संपर्क किया जा सकता है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!