पीपल के पेड़ पर दिखा 10फीटा अजगर वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
वन रेंजर नरेश कुमार ने बताया, “अजगर को सुरक्षित उतारकर जंगल में छोड़ दिया गया है।
रिपोर्ट डॉ आसिफ सिद्दीकी अमरोहा।
हसनपुर रहरा थाना क्षेत्र के सिरसा कलां गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने जंगल के पीपल के पेड़ पर एक विशाल अजगर सांप देखा। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने अजगर को देखा तो तुरंत इसकी जानकारी गांववालों को दी। देखते ही देखते आसपास के गांवों के लोग भी अजगर को देखने मौके पर पहुंच गए।ग्रामीणों ने अजगर को पेड़ से उतारने की काफी कोशिश की, लेकिन अजगर ऊंचाई पर था और पेड़ से उतरने का नाम नहीं ले रहा था। कुछ लोग अजगर को देखने के लिए मोबाइल से वीडियो बनाते दिखे, जबकि कुछ इसे पकड़ने की सलाह देते रहे। स्थिति तनावपूर्ण होने लगी तो ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया।सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन रेंजर नरेश कुमार ने बताया, “अजगर को सुरक्षित उतारकर जंगल में छोड़ दिया गया है। वह पूरी तरह स्वस्थ था और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।”यह घटना गंगा बांध किनारे जंगल में हुई। बताया जा रहा है कि यह इलाका वन्यजीवों के लिए अनुकूल है, जिससे अजगर जैसे जीव यहां अक्सर देखे जाते हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से अपील की है कि इस क्षेत्र में वन्यजीवों के लिए अधिक सतर्कता बरती जाए।घटना के बाद ग्रामीणों में अजगर को लेकर चर्चा जोरों पर रही। कुछ लोग इसे शुभ मानते हैं तो कुछ इसे डराने वाला। लेकिन वन विभाग की टीम की त्वरित कार्रवाई ने स्थिति को शांत कर दिया।