क्राइम

दिल्ली बीजेपी के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी ने सोमवार को खालिस्तानी आतंकियों से जान से मारने की धमकी

बीजेपी के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी ने शाहदरा के पुलिस उपायुक्त और विवेक विहार पुलिस स्टेशन के एसएचओ को लिखे अपने पत्र में ये आरोप लगाए

दिल्ली बीजेपी के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी ने सोमवार को खालिस्तानी आतंकियों से जान से मारने की धमकी मिलने का दावा किया. उन्होंने दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्हें और उनके बेटे को एक खालिस्तानी आतंकीने जान से मारने की धमकी दी है.बीजेपी के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी ने शाहदरा के पुलिस उपायुक्त और विवेक विहार पुलिस स्टेशन के एसएचओ को लिखे अपने पत्र में ये आरोप लगाए हैं. अपने पत्र में उन्होंने बताया है कि सोमवार को एक वाट्सएप कॉल आया.

प्रभावी कार्रवाई करे दिल्ली पुलिसउन्होंने बताया कि कॉल करने वाले ने उनसे पंजाबी में बात की और उनके बेटे का नाम पूछा. उसके बाद कॉलर ने खालिस्तान के खिलाफ बोलने पर मुझे और मेरे बेटे को गंभीर परिणाम भुगतने और जान से मारने की धमकी दी. जितेंद्र सिंह शंटी ने पुलिस प्रशास ने इस मामले में प्रभावी कार्रवाई की मांग की है.

आतंक के खिलाफ खुलकर रखते हैं अपनी बात बीजेपी नेता शंटी ने आगे की कार्रवाई के लिए एक शिकायत सौंपी. उन्होंने कहा कि उनका बेटा ज्योत जीत दिल्ली में भाजपा का प्रदेश प्रवक्ता है. खालिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ खुलकर अपनी राय रखता रहा है. बता दें कि बीजेपी नेता जितेंद्र सिंह शंटी शहीद भगत सिंह सेवा दल के अध्यक्ष हैं. वह पद्म श्री प्राप्तकर्ता भी हैं.

कौन हैं जितेंद्र सिंह शंटी बीजेपी नेता जितेंद्र सिंह शंटी शाहदरा सीट से दिल्ली विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. वह एक गैर सरकारी संगठन शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक हैं. यह संगठन हिंदू और सिख धर्म के रीति रिवाजों के मुताबिक लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने और राख को विसर्जित करने में मदद करता है. पिछले दो साल के दौरान अलगाववादियों से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!