Facebook के पूर्व कर्मचारी ने कंपनी को लगा दिया 33 करोड़ रुपये का चूना
बारबरा ने कंपनी के क्रेडिट कार्ड्स को डिजिटल पेमेंट ऐप्स जैसे PayPal, Venmo से लिंक कर दिया
बारबरा ने अपने फेसबुक एक्सपेंस अकाउंट का इस्तेमाल अपनी एश-ओ-आराम भरी जिंदगी जीने में किया। उसने कैलिफॉर्निया और जॉर्जिया में ये पैसा खर्च किया।Facebook के एक पूर्व कर्मचारी ने कंपनी को लाखों डॉलर का चूना लगा दिया। दरअसल फेसबुक के एक पूर्व कर्माचारी को कंपनी ने 40 लाख डॉलर (लगभग 33 करोड़ रुपये) चुराने का दोषी पाया है। कर्मचारी ने इतनी बड़ी रकम अपने एश-ओ-आराम पर खर्च की जो उसने कैलिफॉर्निया और जॉर्जिया में उड़ाए, जैसा कि रिपोर्ट में बताया गया है। अमेरिका में बारबारा फरलो स्माइल्स नाम की एक महिला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Meta) में काम करती थी। अमेरिकी अटॉरनी ऑफिस के अनुसार, महिला कंपनी में लीड स्ट्रेटेजिस्ट के तौर पर काम कर रही थी। यह 2017 से 2021 तक कंपनी ने में कार्यरत रही। उसने पैसा लूटने का अनोखा तरीका अपनाया। जिसमें उसने धोखाधड़ी वाले विक्रेताओं, फर्जी चार्ज और कैश किकबैक आदि के साथ योजनाओं के माध्यम से पैसे चुराए। उसने कंपनी के लिए झूठे बिल बनवाए, और ऐसी सर्विसेज के लिए पैसा लूट जो कभी कंपनी को मिली ही नहीं
प्रेस रिलीज में कहा गया है कि बारबरा ने अपने फेसबुक एक्सपेंस अकाउंट का इस्तेमाल अपनी एश-ओ-आराम भरी जिंदगी जीने में किया। उसने कैलिफॉर्निया और जॉर्जिया में ये पैसा खर्च किया। उसने कंपनी के फंड्स का इस्तेमाल पर्सनल एक्सपेंस में किया जिसमें हेयर स्टाइल, बेबी सिटर, और प्री-स्कूल के लिए ट्यूशन आदि भी शामिल था। कहा गया है कि बारबरा ने कंपनी के क्रेडिट कार्ड्स को डिजिटल पेमेंट ऐप्स जैसे PayPal, Venmo से लिंक कर दिया। फिर उसने इनसे उन सर्विसेज का इस्तेमाल किया जो कार्ड पर लागू ही नहीं थीं। महिला ने अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को भी स्कीम का हिस्सा बना लिया था। जांचकर्ताओं का कहना है कि महिला ने झूठी एक्सपेंस रिपोर्ट तैयार की। उसके बाद विक्रेताओं ने उसको कैश में पेमेंट किया। कुल मिलाकर महिला ने 40 लाख डॉलर से ज्यादा फेसबुक से चुरा लिए। ये सब उसने संदिग्ध चार्ज, फ्रॉड बिलों के माध्यम से किया जो कि ऐसी सर्विसेज थीं जो कंपनी को कभी मिली ही नहीं।