अलीगढ़

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी व पूर्व विधायक विवेक बंसल ने बढती हुई डेंगू की बीमारी को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की वार्ता

नगर निगम की ओर से करायी जाने बाली फॉगिंग में आवश्यकता अनुसार नहीं डाली जाती दवाई

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी व पूर्व विधायक विवेक बंसल आज विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए कार्यकर्ताओं द्वारा यह जानकारी दिए जाने पर कि डेंगू की बीमारी बहुत ज़ोरों से अपने पैर पसार रही है । इस समस्या को लेकर विवेक बंसल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फोन पर वार्ता की और उन्हें बताया कि डेंगू की जानलेवा बीमारी का प्रकोप दिन-ब-दिन अलीगढ़ में बढ़ता ही जा रहा है और चिकित्सा विभाग ने जो इंतजाम इस बीमारी की रोकथाम के लिए किए हैं वह ना काफी है । नगर निगम की ओर से फॉगिंग की जो व्यवस्था की गई है वह काफी असंतोषजनक है । फागिंग में आवश्यकता अनुसार दवाई नहीं डाली जा रही और न ही सही तरीके से की जा रही है जिससे फागिंग करना ना करना एक बराबर है । इसके साथ-साथ विवेक बंसल ने यह मांग की के सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू के उपचार की पूर्ण व्यवस्था की जाए पूर्ण पर्याप्त दवाइयां और स्टाफ की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए । यदि स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम में असफल रहा तो कांग्रेसजन आंदोलन करने के लिए विवश होंगे और सरकरी चिकित्सालयों का घेराव करेंगे ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!