पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का कहना है कि आर अश्विन टेस्ट टीम
युवराज सिंह ने क्यों कही यह बात
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भारतीय स्पिनर आर अश्विन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आर अश्विन टीम इंडिया की वनडे और टी20 स्क्वाड में जगह पाने के हकदार नहीं है. हालांकि उन्होंने टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड में आर अश्विन का होना बेहद जरूरी भी बताया है. ‘युवराज सिंह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के लॉन्चिंग के मौके पर इस धाकड़ खिलाड़ी ने यह बातें कही.जब युवराज सिंह से पूछा गया कि क्या आर अश्विन को व्हाइट बॉल क्रिकेट में ठीक से मौका नहीं मिल रहा है? तो इस पर युवराज ने कहा, ‘अश्विन एक महान गेंदबाज हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह टी20 और वनडे टीम में जगह पाने के हकदार हैं. वह गेंदबाजी तो बहुत अच्छी करते हैं लेकिन बल्ले के साथ और फील्डिंग में वह टीम के लिए क्या कर पाते हैं? हां टेस्ट टीम में उन्हें जरूर होना चाहिए. लेकिन सफेद गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट में वह जगह के काबिल नहीं.’
टेस्ट क्रिकेट में भारत के सेकंड टॉप बॉलर
टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके खाते में 490 विकेट दर्ज हैं. वह ओवरऑल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों ने 9वें पायदान पर आते हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 23.69 की दमदार गेंदबाजी औसत से विकेट निकाले हैं. यहां उन्होंने 34 बार 5 विकेट और 8 बार 10-10 विकेट भी लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में वह बतौर बल्लेबाज भी कामयाब रहे हैं. 26.83 की बल्लेबाजी औसत से उनके नाम 3,193 रन दर्ज हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक भी जड़ चुके हैं.
वनडे-टी20 में नहीं मिली टेस्ट जैसी कामयाबी
वनडे और टी20 इंटरनेशनल में वह टेस्ट जितने कामयाब नहीं रहे हैं. वनडे में वह 116 मैचों में 156 विकेट ले पाए हैं, वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 65 मैचों में 72 विकेट चटकाए हैं. सफेद गेंद से खेले जाने वाले इन दोनों फॉर्मेट में वह बल्ले से भी टेस्ट जैसा कमाल नहीं दिखा पाए. वनडे में उनका बल्लेबाजी औसत 16.44 है और टी20 में वह 26.28 की औसत से रन बनाते हैं.