अलीगढ़

एनिमल फ़ीडर्स संस्था का स्थापना दिवस 20 जुलाई को

20 जुलाई को 5वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में “जीव सेवा सम्मेलन” का आयोजन। गौरैया बचाओ, धरती बचाओ थीम के साथ जीव सेवकों का होगा सम्मान।

अलीगढ़। जीव जंतु संरक्षण के लिए नागरिकों को निरंतर प्रेरित करने वाली युवाओं की संस्था एनिमल फ़ीडर्स का पांचवां स्थापना दिवस और सम्मान समारोह 20 जुलाई को स्थानीय होटल धीरज पैलेस में होने जा रहा है।विगत पांच वर्षों से निरंतर जीव जंतु कल्याण और उनके संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही एनिमल फीडर्स संस्था के सासनी गेट स्थित कार्यालय में मंगलवार को आयोजित बैठक में संस्थापक अध्यक्ष इं यश मणि जैन ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि होटल धीरज पैलेस स्थित सिटी क्लब में आयोजित होने वाले स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह को “जीव सेवा सम्मेलन” के रूप में मनाया जाएगा।
संचालन संस्था की उपाध्यक्ष युक्ति गुप्ता ने करते हुए बताया कि बैठक में अनुज गुप्ता, गौरव यादव, हिमाद्रि धीरज, केतन जैन, ऋतिक वार्ष्णेय समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।बैठक में यश मणि जैन ने बताया कि जीव सेवा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज में पशु कल्याण के प्रति जागरूकता लाना है। इस वर्ष 2025 – 26 सम्मेलन की थीम “गौरैया बचाओ, धरती बचाओ” रखी गई है, जिसके माध्यम से लुप्त होती गौरैया चिड़िया के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के महत्व पर जोर दिया जाएगा। साथ ही जीव सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले समाजसेवी संस्थाओं और व्यक्तियों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में एक विशेष सम्मान “जीव सेवा सम्मान” भी प्रदान किया जाएगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री (बेसिक शिक्षा) संदीप सिंह व कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में पूर्व विधायक जगवीर किशोर जैन, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ पंकज धीरज, ज्ञानेंद्र मिश्रा, कृष्णा गुप्ता व राज सक्सेना मौजूद रहेंगे।उपाध्यक्ष युक्ति गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, “हमारा प्रयास है कि जीवों के प्रति समाज में संवेदनशीलता बढ़े और युवा पीढ़ी विशेष रूप से इस मुहिम से जुड़े।”इस आयोजन में शहर के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा स्वयंसेवी तथा विभिन्न संस्थाएं बड़ी संख्या में शामिल होंगी। कार्यक्रम के दौरान पशु कल्याण विषय पर आधारित बच्चों का प्रेरक नाट्य प्रदर्शन भी होगा। गौरैया संरक्षण और धरती बचाने के संदेश को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा।एनिमल फ़ीडर्स संस्था द्वारा जागरूक नागरिकों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं से कार्यक्रम में अवश्य प्रतिभाग करने की अपील की है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!