अलीगढ़
गणेश मंदिर में मनाया माता अंजना का स्थापना दिवस
अचलताल स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गणेश मंदिर में आज अंजना माता के स्थापना दिवस के मौके पर शाम 4 बजे अंजना माता का रूद्राभिषेक किया गया

अलीगढ़ – अचलताल स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गणेश मंदिर में आज अंजना माता के स्थापना दिवस के मौके पर शाम 4 बजे अंजना माता का रूद्राभिषेक किया गया। मंदिर महंत विनयनाथ महाराज ने बताया कि आज नव वर्ष भी है और साथ ही माता अंजना के मंदिर के स्थापना दिवस भी है। पवन पुत्र हनुमानजी ,की माँ अंजना का शहर में एक मात्र मंदिर प्राचीन सिद्ध पीठ गणेश मंदिर में स्थित हैं। आज देर शाम 7 बजे महाआरती का आयोजन किया गया। एवं भक्तो को आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर उमेश वार्ष्णेय,कामनी वार्ष्णेय,सूरज सैनी,कोमल सिंह दीपक वार्ष्णेय,मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय आदि



