रोटी बैंक का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
टी बैंक संस्था के स्थापना दिवस के अवसर पर बेगम बाग स्थित हनुमान मंदिर पर फल, बिस्कुट , जलजीरा एवं बूंदी प्रसाद आदि

रोटी बैंक संस्था के स्थापना दिवस के अवसर पर बेगम बाग स्थित हनुमान मंदिर पर फल, बिस्कुट , जलजीरा एवं बूंदी प्रसाद आदि वितरित की गई। संस्थापक नेमसिंह सोलंकी ने बताया कि संस्था के सभी सक्रिय सदस्यों को पट्टिका ओढ़ाकर सम्मान देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दुर्गेश सोलंकी ने कहा कि रोटी बैंक सदैव ही दान पुण्य के कार्य करती रहती है।राजू ठाकुर ने कहा स्वतंत्रता दिवस एवं रोटी बैंक का स्थापना दिवस एक ही दिन होने से सभी ने भारत माता के जयकारे लगाए। पूजा सेंगर, भारती गौतम, मधुरानी जादौन, ममता सिंह, पूनम चौहान एवं गरिमा राघव ने संस्थापक नेमसिंह सोलंकी जी को समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्यों हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।सभी सदस्यों ने फल एवं जीरा वितरण में उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।पूजा सेंगर, ममता सिंह, भारती गौतम, पूनम चौहान, मधु रानी जादौन, गरिमा राघव, गिरीश सिंह, संदीप राघव, प्रद्युम्न सेंगर , प्रेम शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।