हाथरस

जनपद में पेपर लीक करने और फर्जी आंसर शीट दिखाकर ठगी: सॉल्वर बैठाने वाले गैंग के चार सदस्य को किया गिरफ्तार

फर्जी आन्सर शीट दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को हाथरस जनपद से गिरफ्तार किया

हाथरस। पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन एसओजी, सर्विलांस टीम और सादाबाद पुलिस ने फर्जी आंसर शीट दिखाकर ठगी करने वाले, पेपर लीक कराकर पढ़वाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनमें एक मथुरा का और तीन हाथरस के हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन 18 फरवरी को थाना सादाबाद पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल कर पेपर लीक करने, सॉल्वर बैठाने, पेपर को लीक कराकर पढ़वाने वाले व पेपर न मिलने पर फर्जी आन्सर शीट दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को हाथरस जनपद से गिरफ्तार किया। इन पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पुलिस टीम को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा के दौरान पेपर लीक करने व वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर सॉल्वर द्वारा परीक्षा दिलाने वाले गिरोह के कुछ व्यक्ति गाड़ी से बल्देव की तरफ से सादाबाद आ रहे हैं। सूचना पर चौधरी चरण सिंह तिराहा सादाबाद के पास से सॉल्वर गैंग गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। जिनके नाम सतीश चौधरी पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी नगला मिया थाना सादाबाद, रवि दिवाकर पुत्र हेतराम निवासी रसमई थाना सादाबाद, पंकज कुमार पुत्र चन्द्रवीर सिंह निवासी चाँदपुर थाना नौझील जनपद मथुरा ।

रामपाल पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी ऊचागाँव थाना सादाबाद जनपद हाथरस है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने बताया कि वह पहले भी दस वर्षो से विभिन्न प्रतियोंगी परीक्षाओं में सेंधमारी का काम कर चुके हैं । यह लोग प्रत्येक लड़के से आठ से दस लाख रुपये की सेटिंग करते हैं । परीक्षा से पहले छह लाख रुपया एडवांस ले लेते है तथा शेष रुपया पास होने पर लेते हैं। तीन लोगों से छह लाख रुपये लेकर संतोष निवासी नगला मियां को दिया और एक अभ्यर्थी का सौदा 10-10 लाख के हिसाब से तय हुआ है, शेष रुपया परीक्षा पास होने बाद लिया जाता है । संतोष व गढी रायपुर थाना नौहझील जनपद मथुरा के योगेन्द्र व ज्ञानी को उसने उत्तर प्रदेश पुलिस नागरिक पुलिस भर्ती कराने के लिये लड़के दिये है तथा प्रत्येक से 8-10 लाख रुपये का सौदा हुआ है, जिनमें 2-2 लाख रुपया सभी से लिया है तथा शेष रुपया परीक्षा में पास होने पर देना तय हुआ। पकड़ा गया एक अभियुक्त पूर्व में परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर पुलिस भर्ती में जिला आगरा व आर्मी भर्ती में जिला शामली से चार बार जेल जा चुका है तथा स्वंय भी पुलिस में भर्ती होने के लिये दो बार हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट में किया। अभियुक्तगणों द्वारा परीक्षा का पेपर न मिलने पर फर्जी आन्सर शीट दिखाकर अभ्यर्थियों से पैसे ठगा करते थे । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बरामद मोबाइल फोन के ह्वाट्सअप चैट एवं हिसाब किताब से उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को पेपर लीक कराकर पेपर पढ़वाने का विवरण प्राप्त हुआ है । पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती से संबंधित कोई भी परीक्षा प्रश्न-पत्र बरामद नहीं हुए हैं। इनसे यह बरामद हुआ सात प्रवेश, चार आंसर की , 7700 रुपये नगद, 5 मोबाइल फोन,2 वर्क हिसाब किताब 2770000 रुपये का
एक आई 20 कार नं UP 80 DY 9899, 1 आधार कार्ड हुआ है

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!