कासगंज

विज्ञान जागरूकता के लिए जनपद में होंगे चार कार्यक्रम

विज्ञान के प्रति लोकप्रियता बढ़ाने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के द्वारा चार विज्ञान जागरूकता कार्यक्रमों

कासगंज।
विज्ञान के प्रति लोकप्रियता बढ़ाने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के द्वारा चार विज्ञान जागरूकता कार्यक्रमों की स्वीकृति दी गई है। जिनका आयोजन जिला विज्ञान क्लब द्वारा जनवरी एवं फरवरी माह में कराया जाना प्रस्तावित है। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डा. जयंत गुप्ता ने बताया कि शीघ्र ही जिलाधिकारी के निर्देश पर तिथियां और स्थल तय किए जाएंगे।
जनपद में विज्ञान जागरूकता को बढ़ाए जाने के लिए राष्ट्रीय गणित दिवस, स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ जीवन, अंध विश्वासों के खिलाफ वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण के स्वच्छता के महत्व की जानकारी के लिए वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अंध विश्वास और पाखंड के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं ओझाओं के द्वारा अंधविश्वास को बढ़ाने के लिए दिखाए गए चमत्कारों के पीछे छिपे विज्ञान को बताने के लिए भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिससे लोग अंधविश्वास से बच सकें। भारतीय वैज्ञानिक सर सीवी रमन को रमन प्रभाव की खोज करने पर नोबेल पुरस्कार मिलने की स्मृति दिलाने के लिए 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाएगा।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!