स्कूल से गायब हुए चारों बहन भाई तमिलनाडु में मिले
बच्चो की मां अपने बच्चो को लेकर बहनोई के यहां गई थी, झगड़ा होने के बाद अलग रहते थे पति पत्नी
हाथरस। शहर के गांव नगला बुधू हेमराज स्थित परिषदीय विद्यालय से पांच दिन पूर्व लापता हुए चारों बहन भाइयों का पता चल गया है। इन चारों बच्चों को उनकी मां अपने साथ ले गई थी। यह चारों बच्चे इस समय अपनी मां के साथ तमिलनाडु के मुदराई में है। आपको अवगत करा दे की सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला सलेम निवासी प्रेम शंकर की शादी जिला मिर्जापुर के गांव मढ़ना हरिहरपुर निवासी रीमा से हुई थी। उनके दो बेटे व दो बेटियां है। शादी के बाद से पति पत्नी में विवाद शुरू हो गया। विवाद के चलते दोनो अलग अलग रहने लगे। इस दौरान प्रेम शंकर की पत्नी बच्चों को छोड़कर चली गई। प्रेम शंकर की दो बहन थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला बुधू हेमराज में रहती हैं। इन दिनों प्रेम शंकर मथुरा जिले के महावन में रहकर चाय की दुकान करता है। उसकी बारह वर्षीय बेटी हेमलता, दस वर्षीय बेटा कृष्णा, आठ वर्षीय बेटी खुशबू, पांच वर्षीय बेटी ईशांत अपनी बुआ के सुखी देवी पत्नी सुरेश चंद्र के यहां दो साल से रह रहे है। ग्यारह मई की सुबह चारो बहन भाई स्कूल गए थे। लेकिन दोपहर को छुट्टी के बाद घर नही लोटे। परिजनों ने काफी जगह बच्चो की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने सूचना हाथरस गेट पुलिस को दे दी। पुलिस ने बच्चो की तलाश शुरू कर दी। अब इन चारो बच्चो का पता चल गया है। इन चारो बच्चो को की लोकेशन तमिलनाडु में मदुराई के निकट मिली है। प्रेम शंकर की पत्नी और बच्चों की मां रीमा इन बच्चों को अपनी बुआ के घर नगला बुधू हेमराज से अपनी बहनोई के पास तमिलनाडु ले गई थी इस समय वही मौजूद है।