हाथरस

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला बुधू हेमराज स्थित परिषदीय विद्यालय से चार दिन पहले लापता हुए चारों बहन-भाई

मोबाइल की सीटीआर और सर्विलांस जांच में पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला बुधू हेमराज स्थित परिषदीय विद्यालय से चार दिन पहले लापता हुए चारों बहन-भाई का अभी तक पता नहीं चल सका है। हालांकि, मोबाइल की सीटीआर और सर्विलांस जांच में पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। किसी भी समय पुलिस चारों बहन-भाई और उनकी मां को बरामद कर सकती है।बता दें कि कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला सलेम निवासी प्रेम शंकर पुत्र लाल सिंह जिला मिर्जापुर के गांव मढ़ना हरीहरपुर निवासी रीमा शादी हुई थी। उनको दो बेटे व दो बेटियां हैं। शादी के बाद पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया। विवाद के चलते दोनों अलग रहने लगे। 2 मार्च 2024 को प्रेम शंकर की पत्नी बच्चों को छोड़कर चली गई। प्रेम शंकर की दो बहन कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला बुधू हेमराज में रहती हैं। इन दिनों प्रेम शंकर मथुरा जिले के महावन में रहकर चाय की दुकान चलाते हैं। उनकी 12 वर्षीय बेटी हेमलता, 10 वर्षीय बेटा कृष्णा, 8 वर्षीय बेटी खुशबू व पांच वर्षीय बेटी ईशांत कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला बुधू निवासी उनकी बहन सूखी देवी पत्नी सुरेश चंद के घर पर दो साल से रह रहे थे। चारों बहन-भाई गांव के ही परिषदीय विद्यालय में पढ़ते थे। 11 मई की सुबह चारों बहन-भाई स्कूल गए थे, लेकिन दोपहर को छुट्टी के बाद घर नहीं लौटे। परिजनों ने काफी जगह बच्चों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने इस संबंध में कोतवाली हाथरस गेट में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। एएसपी अशोक कुमार, सीओ सिटी राम प्रवेश राय व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस गेट पहुंचे थे और पूरे मामले की परिजन और ग्रामीणों से जानकारी ली। लापता बच्चों और उनकी मां की तलाश के लिए सर्विलांस का भी सहारा लिया जा रहा है। बच्चों की मां की मोबाइल सीडीआर खंगाल रही है। बच्चों की मां रीमा के रिश्तेदारों से भी पुलिस संपर्क साध रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बच्चों और उनकी मां को बरामद कर लिया जाएगा। चारों बच्चों और उनकी मां की तलाश में कई पुलिस टीम लगी हुई हैं। बच्चों की तलाश जारी है। जल्द ही बच्चों को बरामद कर लिया जाएगा। – राम प्रवेश राय, सीओ सिटी।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!