कासगंज

अमांपुर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को घर जा रहे युवक पर एक नामजद सहित चार अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला कर दिया

युवक को पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण के लिए अमांपुर सीएचसी पर भर्ती कराया

कासगंज : अमांपुर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को घर जा रहे युवक पर एक नामजद सहित चार अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक को पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण के लिए अमांपुर सीएचसी पर भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिजनों ने थाने पर पहुंच कर आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है।अभयपुरा गांव निवासी शिवप्रताप सिसोदिया उर्फ विवेक पुत्र शिव कुमार सिसोदिया रविवार की शाम लगभग 7 बजे सहावर रोड से अपने घर अभयपुरा बाइक से जा रहा था। तभी सिढ़पुरा अड्डे पर कमांडो चांद अली के साथ 4 अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया। और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने शिव प्रताप के नाक पर चाकू से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के चाकू मारने के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां उसका उपचार चल रहा है। गुस्साए ग्रामीणों थाने पहुंचकर आरोपितों को पकड़ने की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष कमांडो चांद अली सहित चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। युवक के चाकू लगने की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, एएसपी राजेश भारती, सीओ सहावर शाहिदा नसरीन, तहसीलदार सहावर संदीप चौधरी, सहावर इंस्पेक्टर प्रवेश राना, पटियाली इंस्पेक्टर राधेश्याम, सिढ़पुरा इंस्पेक्टर सहित अन्य थानों का पुलिस बल पहुंच गया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!