संभल में हुई हिंसा में 4 नवयुवकों की मृत्यु हो गई थी इस हिंसा में मारे गए युवकों के परिवारीजनों से मिलने व स्थिति का जायज़ा
संभल में निर्दोष लोगों पर पुलिस फायरिंग और निर्दोष लोगों की हत्या उसका जीता जागता सुबूत है,
संभल में हुई हिंसा में 4 नवयुवकों की मृत्यु हो गई थी इस हिंसा में मारे गए युवकों के परिवारीजनों से मिलने व स्थिति का जायज़ा लेने के लिए आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मा० राहुल गाँधी जी संभल जा रहे थे उनके इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में अलीगढ़ के कांग्रेसजन जब संभल ले लिए निकल रहे थे तो थाना क्वार्सी के एस.एस.आई नौशाद अली व एस.आई विजय कुमार के नेतृत्व में वहां मौजूद भारी पुलिस बल ने विवेक बंसल व उनके कांग्रेसी साथियों को उनके निवास स्थान अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर रोक दिया I पुलिस की इस कार्यवाही का कांग्रेसजनों ने भारी विरोध किया और सरकार के विरुद्ध भारी नारेबाज़ी की I इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का उत्पीड़न और विपक्ष के प्रति बर्बरतापूर्ण व्यवहार सर चढ़कर बोल रहा है I संभल में निर्दोष लोगों पर पुलिस फायरिंग और निर्दोष लोगों की हत्या उसका जीता जागता सुबूत है,
संसद में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गाँधी जी संभल जाना चाहते हैं तो उन्हें रास्ते में ही रोक दिया जाता है I अलीगढ़ में पुलिस ने सुबह से ही मेरे घर की नाकाबंदी करदी और मुझे व मेरे कांग्रेसी साथियों को संभल जाने नहीं दिया जा रहा है ये तस्वीरें सबकुछ ब्यान करती हैं, लोकतंत्र की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं I इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों में श्रीमती समता सिंह, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष आलोक गौड़, कांग्रेस सेवादल प्रदेश महासचिव मोहम्मद ज़ियाउद्दीन राही, पूर्व अध्यक्ष तल्हा अबरार, शाहरुख खान, गया प्रसाद गिर्राज, अनिल सिंह चौहान, मोहम्मद शाहिद खान, युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष संजय यादव. पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल, अमजद हुसैन, आनंद बघेल, डा० शंकर लाल, कफील अहमद खान, डा० अमजद अली सिद्दीकी, चौधरी वीरेंद्र सिंह, पप्पू आज़ाद, हिमांशु अग्रवाल, जितेन्द्र यादव, निराले खान, आदि थे I