संस्कृति माह में भारत विकास परिषद आर्या शाखा द्वारा आयोजित चतुर्थ कार्यक्रम
सूर्य विहार कॉलोनी स्थित विनायका इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में
सूर्य विहार कॉलोनी स्थित विनायका इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में आज भारत विकास परिषद आर्या शाखा द्वारा एक वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का टॉपिक था मोबाइल के प्रयोग से होने वाले फायदे एवं नुकसान, निर्णायक मंडल के द्वारा विपक्ष में बोलने बच्चों को प्रथम एवं पक्ष में बोलने वाले बच्चों को द्वितीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
वास्तव में बच्चों को मोबाइल से दूर रखना हम सबका कर्तव्य है जब तक कि वे सही गलत में अंतर करने के लायक न हो जाएं। स्कूल के बच्चों ऩे देश भक्ति के गीतों पर शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मनोज शर्मा जी साथ चेयरपर्सन सीमा शर्मा जी एवं स्कूल की प्रधानाध्यापिका अल्पी भटनागर तथा समस्त शिक्षक स्टाफ के अतिरिक्त प्रान्तीय अध्यक्ष श्री संजीव वार्ष्णेय, प्रा ० महासचिव श्री प्रभात वार्ष्णेय, प्रा ० महिला संयोजिका श्री मति नीलम शर्मा जी उपस्थित रहीं, शाखा अध्यक्ष बबिता गर्ग ने सभी का स्वागत किया एवं सचिव अनीता मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त किया ????????
धन्यवाद
बबिता गर्ग अध्यक्ष
अनीता मित्तल सचिव