देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का एफपीओ आने वाला है. कंपनी का 18,000 करोड़ रुपये का एफपीओ आ रहा है.
एफपीओ में आप कम से कम 14,278 रुपये और अधिकतम 1,99,892 रुपये लगा सकते हैं.
देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का एफपीओ आने वाला है. कंपनी का 18,000 करोड़ रुपये का एफपीओ आ रहा है. इस एफपीओ में निवेशक 18 अप्रैल से 22 अप्रैल 2024 के बीच निवेश कर सकते हैं. कंपनी ने शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर तय की है और 11 रुपये की लिमिट तय की गई है तो इस तरह 10-11 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. इस एफपीओ में एंकर निवेशक 16 अप्रैल 2024 को निवेश कर सकते हैं. वोडाफोन आइडिया एफपीओ में 1298 शेयरों का एक लॉट साइज तय किया है. कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 10 से 11 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. कंपनी इस एफपीओ के जरिए 18,000 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. इस इश्यू में कुल 16,363,636,363 शेयरों की बिक्री की जा रही है. इस एफपीओ में खुदरा निवेशक कुल 1298 शेयरों का एक लॉट मिनिमम खरीद सकते हैं वहीं अधिकतम 14 लॉट यानी 18172 शेयरों में बोली लगाई जा सकती है. ऐसे में एफपीओ में आप कम से कम 14,278 रुपये और अधिकतम 1,99,892 रुपये लगा सकते हैं.
कब होगी शेयरों की लिस्टिंग? इस एफपीओ में आप 18 से 22 अप्रैल 2024 तक निवेश कर सकते हैं. वहीं शेयरों का अलॉटमेंट निवेशकों को 23 अप्रैल को किया जाएगा. वहीं असफल निवेशकों को खाते में रिफंड 24 अप्रैल को प्राप्त होगा. वहीं सफल निवेशकों डीमैट खाते में शेयरों को 24 अप्रैल को मिल जाएंगे. शेयरों की लिस्टिंग 25 अप्रैल 2024 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर होगी.
कंपनी एफपीओ के पैसों का क्या करेगी?
एफपीओ एक फंड जुटाने की ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिए कंपनी पहले से मार्केट में लिस्टेड कंपनी मौजूदा शेयरधारकों, निवेशकों और प्रमोटर को नए शेयर जारी करती है. कंपनी इस इश्यू के जरिए एक्स्ट्रा फंड जुटाती है. वोडाफोन आइडिया ने फरवरी में इक्विटी और डेट फंड के जरिए कुल 45,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान रखा था. इसके लिए कंपनी ने 20,000 करोड़ रुपये इक्विटी और इक्विटी लिंक्ड रूट से जुटाने का प्रस्ताव रखा था. वहीं बाकी राशि को डेट के जरिए कंपनी जुटाने की कोशिश कर रही है.