श्री अग्रवाल युवा संगठन द्वारा लगाया गया नि:शुल्क एनीमिया जांच शिविर
श्री अग्रवाल युवा संगठन द्वारा नि:शुल्क एनीमिया जांच शिविर रामघाट रोड , अवंतिका फेस 1 स्थित रश्मि नार्शिंग होम डा. दिव्य गुप्ता जी के यहां आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का सुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती कंचन अग्रवाल जी (डब्बू दालसवे) द्वारा महाराज जी की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
संस्था के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल जी द्वारा बताया गया की संस्था द्वारा एनीमिया जांच कैंप पहली बार लगवाया गया है । जिसमे 150 से 200 महिलाओं की खून की जांच के माध्यम से एनीमिया का पता लगाया गया । जयंती संयोजक नवीन अग्रवाल जलेसर जी ने बताया की समाज के वंचित वर्ग की महिलाएं जो कुपोषण का शिकार होती हैं, उनके शरीर मे रक्त की कमी हो जाती है। हम उन महिलाओं के रक्त के माध्यम से ऐनीमिया/शुगर व बी पी की जाँच कराई गई है । जो महिलाएं कुपोषण की शिकार हैं डाक्टर की सलाह अनुसार संगठन द्वारा उनका सही होने तक इलाज करवाए जायेगा । डा. दिव्य गुप्ता जी की सलाह पर संस्था द्वारा एक iron rich यानि आयरन पोषक किट त्यार की है । यह किट जाँच करवाने वाली हर महिला को संस्था द्वारा भेंट की गई है ।
कार्यक्रम की महिला संयोजिका श्रीमती पारूल अग्रवाल एवं पंखुरी गर्ग रही ।
शिविर में संस्था के महामंत्री एड. प्रशांत अग्रवाल कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल रॉयल , उपमंत्री राहुल गर्ग बीमा ,प्रीतेश अग्रवाल,दिव्यांशु अग्रवाल, मीडिया प्रभारी दिव्यांश अग्रवाल , गौरव इंटेक्स , लव अग्रवाल , अनुल गर्ग , अंकुर अग्रवाल आदि लोग मोजूद रहे ।