अलीगढ़

श्री शान्ति सागर जैन धर्मार्थ औषधलाय खिरनी गेट पर नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा

शिविर में 290 रोगियों को परामर्श देकर दवा बांटी भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण महोत्सव

श्री शान्ति सागर जैन धर्मार्थ औषधलाय खिरनी गेट पर नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 290 रोगियों को परामर्श देकर दवा बांटी
भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण महोत्सव वर्ष एवं भगवान पार्श्वनाथ के 2900 वें जन्मकल्याणक पर रविवार 14 जनवरी को श्री शांति

 सागर जैन धर्मार्थ औषधालाय के तत्वाधान में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार के निर्देशन से अनुभवी आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ दुर्गेंद्र सिंह सिंह ,डॉ संचन यादव , डॉ नेहा कसेरी , डॉ क्षेत्र पाल सिंह ,फार्मासिस्ट प्रवेश कुमार सिंह , वार्ड बॉय सचेंद्र कुमार, एम .ए.खान ,विजय शंकर, योगाचार्य शिवा पाठक मरीजों को उचित परामर्श देकर दवाइयों का वितरण भी किया। सर्वप्रथम शिविर का उद्घाटन माननीय मुक्ता राजा शहर विधायक ,नरेन्द्र कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने आचार्य श्री

  शान्तिसागर महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रजवल्लित कर किया। शिविर मे लगभग 290 मरीजों ने लाभ उठाया। अध्यक्ष संजय जैन ,मंत्री सौरभ जैन पांड्या ने बताया कि धीरे-धीरे लोगों में आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। लोग आयुर्वेद औषधि लेना पसंद कर रहे हैं। इस आयुर्वेदिक शिविर में दमा, श्वास, गठिया वाय, जोड़ो का दर्द, कमर दर्द खांसी, शुगर, पथरी,लीवर आदि रोग की जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया है। यह हमारा पहला प्रयास था आगे भी इस प्रकार के शिविर का आयोजन और भव्यता के साथ किया जायेगा ताकि सामान्य नागरिक भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो। शिविर मे संयोजक राजीव जैन, औषधालय के उपाध्यक्ष अनिल जैन दोषी,प्रमेंद्र जैन एडवोकेट उपमंत्री मयंक जैन ,कोषाध्यक्ष संदीप जैन , अशोक जैन ,हेमंत जैन,कुणाल जैन ,प्रशान्त जैन , भारत जैन पाटनी ,गगन जैन , अंशुल जैन ,दिलीप जैन ,मिलन जैन ,शरद जैन ,नरेंद्र कुमार जैन ,अरुण कुमार जैन ,कैलाश चंद्र जैन मुख्य रूप से मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!