अलीगढ़ में निशुल्क भारत ज्ञान परीक्षा 2026 सफलतापूर्वक संपन्न
समाजसेवी संस्था तप दिविक्षा फाउंडेशन द्वारा कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित निशुल्क भारत ज्ञान परीक्षा 2026 रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई

अलीगढ़। समाजसेवी संस्था तप दिविक्षा फाउंडेशन द्वारा कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित निशुल्क भारत ज्ञान परीक्षा 2026 रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा सुबह 11 बजे से आयोजित की गई, जिसमें अलीगढ़ एवं आसपास के क्षेत्रों से लगभग 1000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा का आयोजन न्यू अवंती क्वालिटी इंस्टीट्यूट एवं दृष्टि साइंस विज़न केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से किया गया। परीक्षा में भारतीय इतिहास, भारतीय संविधान एवं समसामयिक घटनाक्रम से संबंधित प्रश्न शामिल थे, जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरूप वातावरण प्रदान करना तथा उनके ज्ञान और आत्मविश्वास को सुदृढ़ करना रहा। तप दिविक्षा फाउंडेशन के संस्थापक के.एम. भारद्वाज ने बताया कि इस परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करने में संस्था के सदस्यों के साथ-साथ न्यू अवंती क्वालिटी इंस्टीट्यूट, दृष्टि साइंस विज़न, लेनवो लॉक्स एवं एपेक्स पैथोलॉजी का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। परीक्षा के संचालन में स्वयंसेवकों तनिषा दासगुप्ता, कनिष्का जिंदल, ज्योति, दुर्गा, रिद्धि गर्ग, युगांश गुप्ता, वरुणेश शर्मा, नितिन ठाकुर,वंश गुप्ता, सागर एवं यथार्थ का विशेष योगदान रहा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के परिणाम आगामी दिनों में घोषित किए जाएंगे। प्रत्येक श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं पदक प्रदान किए जाएंगे।



