अकराबाद में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 373 जांचें सम्पन्न
ईंट-भट्टा मजदूरों की प्राथमिकता के साथ स्वास्थ्य विभाग की पहल

अलीगढ़ : एम.ए. पब्लिक स्कूल, अकराबाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों सहित ईंट-भट्टों पर कार्यरत श्रमिकों की प्राथमिकता के आधार पर जांच की गई। कुल 373 जांचें संपन्न हुईं, जिनमें सीबीसी, शुगर, एच आई वी, एचसीवी, हीमोग्लोबिन, वीडीआरएल, मलेरिया, एक्स-रे, स्पुटम टीबी जांच शामिल रहीं। मरीजों को मौके पर ही परामर्श व निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। श्रमिकों में टीबी, श्वसन व संक्रमण जनित रोगों की अधिक संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य टीम ने उनके बीच स्क्रीनिंग व जागरूकता पर विशेष जोर दिया।कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी, डॉ. विकास रघुवंशी, नगर पंचायत चेयरमैन पति कुलदीप सिंह, पूर्व चेयरमेन इरफान खान सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। अधिकारियों ने इसे श्रमिक वर्ग के लिए अत्यंत उपयोगी व जनकल्याणकारी पहल बताया। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से टीबी के लक्षणों पर सतर्क रहने, नियमित स्वास्थ्य जांच कराने एवं निःशुल्क सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ नागरिक ही सशक्त समाज की नींव हैं।



