गणेश चतुर्थी आने ही वाली है और भगवान गणेश के भक्तों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी
7 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलेगा। बाजार में मिट्टी, पीओपी, आदि की मूर्तियां दुकानों पर सजने लगी

गणेश चतुर्थी आने ही वाली है और भगवान गणेश के भक्तों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस साल 10 दिनों तक चलने वाला यह त्योहार 7 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलेगा। बाजार में मिट्टी, पीओपी, आदि की मूर्तियां दुकानों पर सजने लगी हैं। मूर्तिकारों ने गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मूर्तियों पर रंग रोगन से लेकर आकर्षक परिधान चढ़ाये जा रहे है।वहीं बाजार में भी दुकानों पर मूर्तियां सज गईं हैं। राजस्थान उदयपुर से आए आगरा रोड स्थित मूर्तिकार मोहन राम ने बताया की उन्होंने लगभग सभी मूर्तियां बनाकर तैयार कर ली है और उनके पास 100 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक की मूर्तियां उपलब्ध है।वहीं रामघाट रोड स्थित दुकानदार ने बताया की उनकी दुकान पर मिट्टी व पीओपी दोनों ही मूर्तियां है।मिट्टी की मूर्ति 6 इंच से लगभग 3 फीट तक है जबकि पीओपी की मूर्ति 6 इंच से 7 फीट तक मिल जाती है।इको फ्रेंडली प्रतिमाओं की है मांग
व्यापारी मुकेश कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया की पिछले सालों में मिट्टी के गणेश की प्रतिमाओं की मांग बढ़ी है, लेकिन वहीं कुछ ग्राहक मिट्टी की मूर्ति के दाम सुनकर पीओपी की मूर्ति को प्राथमिकता दे रहे है।मिट्टी की मूर्ति हैंडमेड होने के कारण पीओपी की तुलना में महंगी मिलती है