अलीगढ़

नगर निगम की लापरवाही से गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक उपेक्षित

अलीगढ़ नगर आयुक्त ने समस्या का निस्तारण करने के लिए दिया आश्वाशन

अलीगढ़। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि.) के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में परिषद के सदस्यों एवं स्थानीय पत्रकारों ने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन हिन्दी पत्रकारिता के अग्रदूत गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा एवं स्मारक पार्क की दुर्दशा को लेकर दिया गया।

ज्ञापन में पत्रकारों ने नगर निगम पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा को सेन्टर पॉइन्ट चौराहे से तस्वीर महल चौराहे पर स्थान्तरित किया गया, लेकिन नगर निगम द्वारा इसकी उचित देखरेख नहीं की जा रही है। न ही प्रतिमा की साफ-सफाई हो रही है और न ही पार्क का रखरखाव किया जा रहा है।पत्रकारों ने अपनी मांगों में प्रतिमा एवं पार्क की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने, पार्क में टीनशैड या छत का निर्माण कराने तथा प्रतिमा की देख-रेख के लिए स्थायी व्यवस्था बनाने की बात कही है।

पत्रकारों ने चेतावनी दी कि यदि नगर निगम इस दिशा में शीघ्र कार्यवाही नहीं करता है, तो राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद स्वयं इस जिम्मेदारी को उठाने को तैयार है। इसके बावजूद यदि प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता, तो पत्रकार समुदाय को आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मोंके पर मुकेश भारद्वाज, सुशील तोमर, मनोज चौहान, प.डी.के.गौतम , दीपाली सक्सेना, गौरव अस्थाना, देवेंद्र पाल सिंह , संदीप शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह,जहीर खान, मयंक जैन, डी.के.शर्मा, आलेश, कमल सिंह, जितेंद्र कुमार व आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।सभी पत्रकारों ने इस ज्ञापन के माध्यम से नगर आयुक्त से शीघ्र निर्णय लेकर आवश्यक कार्यवाही करने की अपील की है। वहीं नगर आयुक्त विनोद कुमार ने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के पदाधिकारियों को आश्वाशन दिया है कि जल्द से जल्द गणेश शंकर विद्यार्थी जी के प्रतिमा व स्थल की साफ सफ़ाई के साथ साथ टीन शेड लगाकर पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था के लिए कार्य कराया जाएगा।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!