सासनी में ठगों का गिरोह सक्रिय महिलाऐं हो रही ठगी का शिकार
मंहगा सामान सस्ते में देने का लोभ देकर ठग रहे

सासनी। सासनी में ठगों का गिरोह सक्रिय है। गिरोह के सदस्य दोपहर में घरों पर रहने वाली महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। हाल ही में कस्बा की एकमहिला को ठगों ने मंहगे कार्पेट सस्ते में बेचने का झांसा देकर हजारों रूपये का चूना लगा दिया। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार कस्बा की रहने वाली महिला परिवार के सभी पुरूष अपने-अपने काम पर चले गये तो दोपहर करीब दो बजे ठगों के गिरोह के दो सदस्य गली में घूमते हुए आए और दरवाजे पर बैठी महिला को अपनी बातों में फंसा लिया और उसे पंद्रह हजार रूप में पांच कारपेट बेच गये। बेचते वक्त जो को दिखए तो कारपेट सही और उत्तम क्वालिटी के थे। मगर ठगों के जाने के बाद जब महिला ने कारपेट देखे तो सबसे खराब क्वालिटी के कारपेट थे। इसकी जानकारी जब अन्य परिजनों को हुई तो परिजनों ने कारपेट बिक्रेताओं को काफी तलाश किया मगर कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। महिला और परिजन माथा पीटकर रह गये। हालांकि अभी तक इस घटना की शिकायत पुलिस से नहीं की गई है। मगर महिला और परिजन कारपेट बिक्रेता ठग को मन ही मन कोस रहे हैं।



