अलीगढ़

कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट ए0टू0ज़ेड0 की खुली नगर आयुक्त के सामने पोल-कम कैपेसिटी में चलता हुआ मिला कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट

नगर आयुक्त ने लिया एक्शन-टर्मिनेट होगा कंपनी से नगर निगम का अनुबंध

नगर आयुक्त का निर्णय नए आरएफपी में शामिल होगा 8 लाख लीगेसी वेस्ट का निस्तारण व 600 टीपीडी का नया प्लांट लगाने की कवायद हुई शुरूनगर आयुक्त ने कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट ए0टू0ज़ेड0 का किया निरीक्षण- शहर को कचरे की दुर्गंध से बचने के लिए नगर आयुक्त ने की पहल220 टन प्रतिदिन निर्धारित क्षमता से कम प्रोसेसिंग करता पाया गया प्लांट-नगर आयुक्त को मिली अधिकांश मशीन अनुपयोगी व ख़राब हालत में।सोमवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने मथुरा बाईपास स्थित नगर निगम अलीगढ़ के कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट (A2Z) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्लांट की स्थिति अत्यंत दयनीय पाई गई। नगर निगम से अनुबंधित इस निजी कंपनी का प्लांट 220 टन प्रतिदिन की क्षमता के सापेक्ष मात्र 90 से 100 टन कचरे की ही प्रोसेसिंग कर रहा था।यही नहीं परिसर में मौजूद अधिकांश मशीनें खराब स्थिति में पाई गईं – कहीं जंग लगी थी तो कहीं लंबे समय से रखरखाव के अभाव में उपकरण अनुपयोगी हो चुके थे। इस पर नगर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी प्रकट की और तत्काल अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि कम्पनी से नगर निगम का अनुबंध टर्मिनेट करने की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जाए।नगर आयुक्त का बयानशहर के लाखों नागरिकों के स्वास्थ्य व वातावरण से जुड़ा विषय है ठोस अपशिष्ट प्रबंधन ऐसे में यदि कम्पनी निर्धारित मानकों पर काम नहीं कर रही है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम अब आधुनिक तकनीक और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से नया समाधान लाएगा।नगर आयुक्त ने बताया कि एक नई RFP (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) जारी करेगा जिसमें दो प्रमुख बिंदुओं को शामिल किया जाएगा:1. 8 लाख मीट्रिक टन लीगेसी वेस्ट का वैज्ञानिक निस्तारण2. आने वाले भविष्य में कचरे के उत्पादन को दृष्टिगत रखते हुए कम से कम 600 TPD (टन प्रति दिन) क्षमता वाला नया अत्याधुनिक कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माणउन्होंने बताया कि इस नए आरएफपी के माध्यम से शहर को ठोस कचरे के बेहतर निस्तारण, पर्यावरणीय संतुलन और दुर्गंध से राहत देने की योजना है।महापौर का बयान
निश्चित रूप से अलीगढ़ को स्वच्छ अलीगढ़ स्वस्थ अलीगढ़ बनाने की दिशा में एक सराहनीय निर्णय और कदम नगर निगम अलीगढ़ द्वारा उठाया गया है आने वाले भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए 600 टीडीपी क्षमता का आधुनिक कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट बन जाने के उपरांत शहर की स्वच्छता में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!