अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ द्वारा गभाना थाने का घेराव
अलीगढ़ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने अन्य सामाजिक संगठनों,किसान यूनियन भानु

अलीगढ़ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने अन्य सामाजिक संगठनों,किसान यूनियन भानु ,सवर्ण समाज संगठन, किसान मजदूर संगठन के साथ
आज सुबह दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर क्षेत्राधिकारी गभाना के कार्यालय का घेराव किया । प्रदेश प्रभारी डॉ.शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि घटना को एक हफ्ते से ज्यादा दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस दोषियों को नहीं पकड़ सकी है पुलिस प्रशासन ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध रखी है, यदि ऐसी घटना किसी एस० सी० पक्ष के किसी बुजुर्ग के साथ हुई होती तो क्या पुलिस प्रशासन का रवैया इसी तरह का होता पुलिस की कार्यशैली लापरवाही दर्शाती नजर आ रही है। भारतीय किसान यूनियन भानु के कृष्णा ठाकुर ने आरोप लगाया कि गभाना थाने में इतना भ्रष्टाचार व्याप्त है कि झूठी घटनाओं में भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है और यहां इतनी निंदनीय घटना होने के बावजूद पुलिस दोषियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही न करते हुए नजर आ रही है। किसान मजदूर संगठन के अजीत सिंह राघव ने कहा कि फिरोजाबाद और अलीगढ़ की घटनाएं दोनों एक जैसी ही हैं फिरोजाबाद में बुजुर्ग अपनी जमीन तहसीलदार एवम अन्य अधिकारी से पैमाइश करा रहे थे कि उन्हें ट्रैक्टर से सभी के सामने कुचला गया और पोथी गाँव अलीगढ़ में खेत की जुताई करते समय एक समाज के लोगों और महिलाओं ने 70 वर्षीय बुजुर्ग को निर्दयता से पीटा और उसका जुलूस निकाला गया। क्षत्रिय समाज ने इस घटना को लेकर रोष व्यक्त किया और गभाना थाने का घेराव किया भविष्य में कोई कार्यवाही न होने की स्थिति में आंदोलन और भी मजबूती के साथ किया जायेगा और घटना में शामिल सभी दोषियों को सजा दिलवा कर ही समाप्त होगा।