युवती के पिता ने युवक पर बेटी से दुष्कर्म का आरोपी लगाकर मुकदमा दर्ज कराया। युवती ने युवक के पक्ष में बयान दिया, जिस पर युवक को जमानत मिल गई। युवती ने 8 जनवरी को विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।क्षेत्र के गांव में एक युवती ने 8 जनवरी को विषाक्त पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। 25 दिसंबर को युवती के पिता ने एक युवक के खिलाफ बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें युवती के बयान के आधार पर युवक को जमानत मिल चुकी है। परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया।गौरतलब है कि दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद 25 दिसंबर को फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए नमूने लिए थे, लेकिन न्यायालय में युवती ने युवक के पक्ष में बयान दर्ज कराए, जिसके आधार पर आरोपी युवक को जमानत मिल गई थी। 8 जनवरी को अचानक युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने युवती को चारपाई पर अचेत हालत में देखा तो उनकी चीख निकल गई।
हिला-डुलाकर देखा तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। परिजन शोक में डूब गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों का कहना था कि उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है। इस कारण उसकी मौत हुई है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली केशवदत्त शर्मा का कहना है कि परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी। बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।