अलीगढ़

’बाल विवाह मुक्त भारत’’ के अंतर्गत छात्राओं को किया गया जागरूक

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत विद्यालय की सभी बालिकाओं को विशेष जागरूक किया गया

अलीगढ़ भारत सरकार द्वारा संचालित 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम ’’बाल विवाह मुक्त भारत’’ के अंतर्गत सोमवार को महेश्वर कन्या इंटर कॉलेज में विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं बालिकाओं को बाल विवाह के दुष्प्रभावों जैसे- कम उम्र में गर्भधारण से स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव, शारीरिक एवं मानसिक विकास में बाधा, शिक्षा का बीच में छूट जाना, घरेलू हिंसा की बढ़ती संभावनाएँ, आर्थिक निर्भरता, कुपोषण एवं प्रसव संबंधी जोखिम, निर्णय क्षमता में कमी, सामाजिक अलगाव, नवजात शिशुओं में स्वास्थ्य जोखिम और भविष्य के सपनों एवं करियर पर रोक जैसे महत्वपूर्ण परिणामों के बारे में विस्तारपूर्वक जागरूक किया गया।इसके साथ ही ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत विद्यालय की सभी बालिकाओं को विशेष जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और अपनी सुरक्षा, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति सजग रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त स्टाफ और महिला कल्याण विभाग से हितेश कुमारी व नीतू सारस्वत उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!