उत्तरप्रदेश

कॅरिअर गाइडेंस मेले से दें सपनों को नई उड़ान : डीएम

राजकीय इंटर कॉलेज में माध्यमिक समग्र शिक्षा की ओर से जिलास्तरीय कॅरिअर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट डॉ आसिफ सिद्दीकी अमरोहा।

अमरोहा। राजकीय इंटर कॉलेज में माध्यमिक समग्र शिक्षा की ओर से जिलास्तरीय कॅरिअर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें आकर्षक मॉडल भी प्रस्तुत किए। इनकी डीएम ने सराहना की। कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत डीएम निधि गुप्ता वत्स व सीडीओ अश्वनी मिश्रा ने की। छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने कॅरिअर सामग्री से संबंधित स्टाॅल लगाई। डीएम ने बच्चों को जीवन जीने की सीख देते हुए कहा कि किसी भी मुकाम तक पहुंचने के लिए संघर्ष एवं परिश्रम की आवश्यकता होती है। कॅरिअर गाइडेंस मेले के माध्यम से जो प्लेटफार्म दिया गया है, उससे प्रेरणा लेकर अपने सपनों की नई उड़ान का संकल्प लें।सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा ने कहा कि हम बड़े लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए परिश्रम करेंगे तो वह मंजिल निश्चित ही प्राप्त होती है। मेले में विद्यार्थियों ने अपने सपनों को चार्ट पेपर, माॅडल एवं अपनी वेशभूषा के रूप में उकेरा है। एएसपी राजीव सिंह ने बच्चों को पुलिस से संबंधित नौकरियों के बारे में मार्गदर्शन किया। पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश चंद्रा और डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने कहा कि इंटर के बाद विद्यार्थी को कॅरिअर संबंधी टिप्स दिए। समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक मदनपाल सिंह ने यूपी पंख पोर्टल के बारे में जानकारी दी।निर्णायक मंडल के अनुसार राजकीय बालिका इंटर काॅलेज हसनपुर पहले, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माॅडल इंटर काॅलेज गजस्थल दूसरे व राजकीय हाईस्कूल रहरई तीसरे स्थान पर रहे। डीएम ने विजेताओं को प्रशस्तिपत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। आयोजन में प्रधानाचार्य ललित कुमार, सतीश कुमार, डाॅ. धर्म सिंह, राघवा खानम, डाॅ. साबिया खातून, पवन कुमार त्यागी, राजेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे। संचालन प्रीति चौधरी व डॉ. साबिया खातून ने किया

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!