शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की आराधना की जाती है.आइये जानते पूजा के नियम
लक्ष्मी जी की आराधना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.
शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी की पूजा के लिए बहुत उत्तम माना गया है. लेकिन इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए की लक्ष्मी जी पूजा सही ढंग से की जाए और पूरे नियमों का पालन किया जाए.
शुक्रवार के दिन व्रत का संकल्प लेने से पहले अपने पूरे घर की अच्छी से सफाई करें, मुख्य द्वार को साख-सुथरा रखें. शुक्रवार की पूजा करने समय इस बात का खास ख्याल रखें की मां लक्ष्मी जी पूजा करते वक्त विष्णु जी की भी पूजा करें. इससे दोनों का आशीर्वाद मिलता है और समस्त समस्याओं का अंत होता है शुक्रवार की अगर आप पूजा कर रहे हैं तो विशेष मंत्रों का जाप करना ना भूलें. “ॐ शुं शुक्राय नमः” या “ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परं गुरुं सर्वशास्त्र प्रावक्तरम भार्गवम प्रणामयाहम” मंत्र का 108 बार जाप जरूर करें. शुक्रवार का व्रत रखें तो उस दिन प्रेम भाव से लोगों की सेवा करें, गाय और चीटिंयों को खाना जरुर खिलाएं. इससे जिन कामों में रुकावट या बाधा आ रही होती है वो समाप्त होती है.