टेक्नोलॉजी

गूगल ने एंड्रॉइड 15 का पहला पब्लिक बीटा वर्जन रिलीज किया था, जो कि फिलहाल गूगल पिक्सल के स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए

एंड्रॉयड 15 की लॉन्चिंग की बात करें तो ये अगले महीने Google I/O 2024 इवेंट में पेश किया जाने वाला है.

गूगल ने एंड्रॉइड 15 का पहला पब्लिक बीटा वर्जन रिलीज किया था, जो कि फिलहाल गूगल पिक्सल के स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए है. एंड्रॉयड 15 की लॉन्चिंग की बात करें तो ये अगले महीने Google I/O 2024 इवेंट में पेश किया जाने वाला है. यूजर्स को बेसब्री सा इंतजार था कि एंड्रॉयड 15 के जरिए उनके फोन में कौन-कौन से नए फीचर्स शामिल होंगे.एंड्रॉयड 15 में सिक्योरिटी फीचर से लेकर फुल स्क्रीन तक कई जबरदस्त फीचर्स शामिल हैं. आइए हम आपको बताते हैं:- एंड्रॉयड 15 का सिक्योरिटी फीचर अर्ली बीटा वर्जन में देखा गया है. गूगल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के ऐप स्टोर में इस तरह से सिस्टम को डेवलप कर रहा है, जिससे कोई भी फर्जी ऐप रिस्ट्रिक्ट हो जाएगा. एंड्रॉयड के इस फीचर को Quarantine नाम दिया गया है, जो कि आपके फोन को किसी भी तरह के वायरस अटैक से बचाने वाला है. Android Authority की रिपोर्ट में एंड्रॉयड 15 के इस सिक्योरिटी फीचर के बारे में जानकारी दी गई है.

एप आर्काइव फीचर  एंड्रॉयड 15 में आपको एक आर्काइव फीचर भी देखने को मिलेगा. इसमें अगर आप किसी ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं या फिर बहुत ही कम करते हैं तो उसे आप आर्काइव में रख सकते हैं. ऐसे में आपको ऐप को डिलीट नहीं करना पड़ेगा और साथ ही जब भी आपको इस ऐप की जरूरत पड़ेगी, तब आप आर्काइव से इस ऐप को निकाल सकेंगे.

फुल स्क्रीन फीचर 

Android 15 के जरिए एक दूसरा खास फीचर भी यूज़र्स को मिलने वाला है, जिसके जरिए फोन में कोई भी ऐप किसी विंडो स्टाइल में नहीं खुलेगा बल्कि वह पूरे स्क्रीन में खुलेगा. इसका मतलब कि फोन में किसी ऐप को यूज़ करने के दौरान नीचे या ऊपर की तरफ दिखने वाला ब्लैक कलर का बार बॉक्स अब दिखाई नहीं देगा. इस फीचर से यूज़र्स का डिस्प्ले एक्सपीरियंस काफी नया और शानदार हो जाएगा.

ब्रेल डिस्प्ले फीचर 

Android 15 अपडेट में एक्सटर्नल ब्रेल डिस्प्ले का नेटिव सपोर्ट होगा, जो यूएसबी और ब्लूटूथ पर HID स्टैंडर्ड का उपयोग करता है. जो लोग देखने में अक्षम हैं उनके लिए नई ब्रेल डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है.

सेलुलर नेटवर्क फीचर

इस फीचर में आपको पहले के मुकाबले नेटवर्क सिक्योरिटी बेहतर मिलने वाली है. साथ में नेटवर्क के साथ इंक्रिप्शन भी मिलेगा.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!