व्यापार

Google Pay भी Paytm और PhonePe की ल‍िस्‍ट में शाम‍िल हो गया है.

इस कदम के बाद Google Pay भी Paytm और PhonePe की ल‍िस्‍ट में शाम‍िल हो गया है. Paytm और PhonePe मोबाइल र‍िचार्ज के बदले प‍िछले काफी द‍िनों से चार्ज ले रहे हैं. अगर आप इंस्‍टेंट पेमेंट एप गूगल पे (Google Pay) के जर‍िये अपना मोबाइल र‍िचार्ज करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, गूगल पे ने यूपीआई यूज करके मोबाइल र‍िचार्ज कराने वाले यूजर्स से कन्विनिएंस फी लेना शुरू कर द‍िया है. इसके तहत कंपनी की तरफ से 3 रुपये तक का कन्विनिएंस फी ली जा रही है. यह चार्ज ऐसे यूजर पर लागू है जो Google Pay के जर‍िये प्रीपेड प्लान का र‍िचार्ज कराते हैं. पहले ये सर्व‍िस पूरी तरह से फ्री थीं. यूजर्स को केवल टेलीकॉम ऑपरेटर की तरफ से ल‍िये जाने वाले पैसे का भुगतान करना होता था.हो सकता है आपने हाल-फ‍िलहाल में र‍िचार्ज कराया हो और आपने अभी तक इस पर ध्‍यान ही नहीं द‍िया हो. लेक‍िन अब इस कदम के बाद Google Pay भी Paytm और PhonePe की ल‍िस्‍ट में शाम‍िल हो गया है.  और मोबाइल र‍िचार्ज के बदले प‍िछले काफी द‍िनों से चार्ज ले रहे हैं. Google की तरफ से मोबाइल र‍िचार्ज पर लगने वाली कन्विनिएंस फी के बारे में ऑफ‍िशल रूप से क‍िसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई.

100 रुपये तक के र‍िचार्ज पर लागू नहीं होगी फी!
इस बारे में उस समय पता चला जब एक यूजर ने गूगल पे के जर‍िये अपना मोबाइल र‍िचार्ज करना चाहा. यूजर ने इससे पहला र‍िचार्ज 11 नवंबर को क‍िया था, उसमें उनके क‍िसी तरह का अत‍िर‍िक्‍त चार्ज नहीं ल‍िया गया. लेक‍िन अब यह चार्ज शो करने पर वह चौंक गए. जानकारी के अनुसार यद‍ि आप 100 रुपये तक का र‍िचार्ज गूगल पे से करते हैं तो आपको क‍िसी प्रकार का सुव‍िधा शुल्‍क नहीं देना होगा. इसके अलावा 100 से 200 रुपये तक का र‍िचार्ज करने पर सुव‍िधा शुल्‍क के तौर पर 2 रुपये और 300 रुपये तक या इससे ज्‍यादा के र‍िचार्ज पर कन्विनिएंस फी 3 रुपये ल‍िया जा रहा है. अगर आप इस तरह के चार्ज से बचना चाहते हैं तो सीधे ऑपरेटर की वेबसाइट पर जाकर र‍िचार्ज कर सकते हैं. Google Pay ने अपनी पॉल‍िसी में बदलाव करके Paytm और PhonePe जैसे पेमेंट सर्व‍िस प्रोवाइडर एप के न‍ियमों को फॉलो क‍िया है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!