राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं प्राकृतिक थैरेपी केन्द्र इलैक्ट्रो एक्यूप्रेशर एवं इलैक्ट्रो एक्यूपंचर थैरेपी का किया गया निशुल्क स्वास्थ शिविर आयोजन
डा0 नरेन्द्र कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एंव यूनानी चिकित्या अधिकारी रहे मोजूद
अलीगढ(अमित कुमार वर्मा ) । राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं प्राकृतिक थैरेपी केन्द्र इलैक्ट्रो एक्यूप्रेशर एवं इलैक्ट्रो एक्यूपंचर थैरेपी द्वारा शरीरिक समस्याओं से पाये निजात आयुर्वेद अपनाकर स्वस्थ्य जीवन शैली का करें विकास ।
आपको बता दे कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं प्राकृतिक थैरेपी केन्द्र इलैक्ट्रो एक्यूप्रेशर एवं इलैक्ट्रो एक्यूपंचर थैरेपी द्वारा निशुल्क केम्प का आयोजन रामधाट रोड एडीए कॉलोनी एलआईजी 41 के सामने दयाल नगर में आयोजित किया गया ।
कैम्प गम्भीर बीमारी जैसे कि शुगर, थायराइड, हाथ पैर सुन्न होना , सर दर्द ,माईग्रेन, बी.पी. की समस्या साईटिका, हार्ट अटैक , कमर दर्द , सरवाईकल ,सफेद पानी आना , नसों का इकट्ठा होना , लीवर की समस्या , डिस्क समस्या ,गैस कब्ज ,पैरालाइसिस ,मोटापा सभी प्रकार के पुरूष व स्त्री रोगों की जॉच प्रतिष्ठित डाक्टरो द्वारा की गयी ।
कैम्प में सभी मरीजो को दवाये निशुल्क वितरित की गयी साथ सभी को निशुल्क थेरेपी भी दी गयी आयेाजक डा0 रामबाबू सिंह ने बताया कि कैम्प में मुख्य अतिथि डा0 नरेन्द्र डा0 नरेन्द्र कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एंव यूनानी चिकित्या अधिकारी व विशिष्ठ अतिथि डा0 क्षेत्रपाल सिंह आयुर्वेदिक चिकित्या अधिकारी अलीगढ शान्ती सागर जैन धर्मार्थ ओषधालय खिरनीगेट डा0 दुगेन्द्र सिंह राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी तोछीगढ डा0 संचन यादव राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी इगलास डा0 नेहा केसरी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी चंडोस उपस्थित रहे वही फार्मा से प्रवेश कुमार सिंह ,रामआसरे प्रसाद ,ईश्वर कृपाल गोपाल एंव शिवेन्द्र कुमार वृत मोजूद रहे ।
कैम्प का उद्वधाटन डा0 नरेन्द्र कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एंव यूनानी चिकित्सा अधिकारी द्वारा मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया कैम्प के संयोजक रामबाबू सिंह सभी डाक्टर व फार्मासिस्ट को माल्यार्पण व पगडी पहनाकर स्वागत किया
कैम्प का आयेाजन प्रात 10 बजे से 3 बजे तक रहा जिसमें सेकडो लोगो बढ चढ कर हिस्सा लिया